थाना न्यूरिया में मोहर्रम को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक।

0
1077

Image 3348न्यूरिया:-सीओ सदर योगेंद्र कुमार की अध्यक्षता में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार उपाध्याय ने मोहर्रम के पर्व को लेकर न्यूरिया थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित कराई, बैठक में नगर पंचायत न्यूरिया एवं मंझोला के अलावा थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव के सम्भ्रांत लोग सामिल हुए।
बैठक रविवार दोपहर बाद 4 बजे आयोजित की गई बैठक में उपस्थित सम्भ्रांत लोगो से बातचीत करते हुए सीओ सदर योगेंद्र कुमार ने कहा आगामी त्यौहार मोहर्रम के अवसर पर किसी भी अवांछनीय तत्व की सूचना तत्काल पुलिस को दें।पर्व के दौरान हुड़दंग मचाकर शांति बिगाड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के मामले में क्षेत्र की अच्छी पहचान है जिसे कायम रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें त्योहार के दौरान कोई नई परम्परा ना डाली जाये मोहर्रम में निकलने वाले ताजियों की लंबाई पहले की भांति ही रहे ताकि ताजिये निकलते बक्त किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।इस वीच सीओ सदर ने ताजियेदारो से साउंड के लिए प्रयोग होने वाले लाउडस्पीकर की परमिशन लेने की बात कही दो दिन पहले थाना न्यूरिया प्रभारी बनाए गए संजीव कुमार उपाध्याय ने थाना क्षेत्र के सभी उपस्थित सम्भ्रांत लोगो से परिचय करने के बाद मोहर्रम त्योहार को शकुशल सम्पन्न कराए जाने की अपील करते हुए कहा शांति व्यबस्था कायम रखने के लिए आपका सहयोग महत्वपूर्ण है अंत मे प्रभारी निरीक्षक ने बैठक में उपस्थित होने पर सभी सम्भ्रांत लोगो का आभार प्रकट किया। इस दौरान एसएसआई सतीस कुमार वाजपेई कस्वा इंचार्ज शकील अहमद, न्यूरिया चेयरमैन प्रतिनिधि अब्दुल फय्युम, मंझोला चेयरमैन डॉ मुन्ने खां, सरफुद्दीन नूरी, अब्दुल सत्तार, शौकत अली, शराफत हुसैन, बंटी गुप्ता, आतिफ, सलीम इदरीसी, हरद्वारी लाल समेत दर्जनों सम्भ्रांत ब्यक्ति सामिल हुए।