तेंदुए के खौप के चलते ग्रामीणों ने वन कर्मियों की निगरानी में खेतो पर किया काम।

0
491

तेंदुए के खौप के चलते ग्रामीणों ने वन कर्मियों की निगरानी में खेतो पर किया काम।
पीलीभीत:-सोमवार को देर रात तक वन कर्मी तेंदुए को पकड़ने के लिए अभियान चलाते रहे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी थी।रात होते ही तेंदुआ गन्ने के खेत से निकल कर जंगल की की तरफ चला गया था लेकिन दो ढाई सौ मीटर चलने के बाद वापस गन्ने के खेत मे छिप गया सुवह गन्ने के खेत के आसपास तेंदुए पदचिह्न देखे जाने के बाद निगरानी बढ़ा दी गई।
इधर, दहशत में आए ग्रामीणों को समझा कर वन कर्मियों ने अपनी मौजूदगी में गन्ने की छिलाई कराई। वन अधिकारियों ने इस बात का भी दावा किया है कि गन्ने के खेत में छिपा तेंदुआ नर और मादा सहित दो हैं। अधिकारियों के इस दावे से ग्रामीणों में खौफ और बढ़ गया है तो दूसरी तरफ कस्बा न्यूरिया के सैकड़ो लोग सुबह नहर तक टहलने जाते थे तेंदुए के पिपरई गांव के नजदीक गन्ने के खेत मे छिपे होने की सूचना के डर से टहलने नही पहुच रहे है। उनके मुताविक तेंदुआ पिपरई गांव के ही कृष्णपाल के गन्ने के खेत से अब दुलई राम के गन्ने के खेत मे आकर छिप गया है।सोमवार को सूचना पर वन कर्मियों ने कृष्ण पाल के गन्ने के खेत की घेराबंदी कर जाल लगा दिया था और ड्रोन से उसकी तलाश शुरू की थी।देर रात तक वन कर्मियों का यह अभियान चला था, लेकिन तेंदुए की लोकेशन नहीं मिल सकी थी। अंधेरा होने के कारण अभियान को रोक दिया गया था।मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने वन्यजीव के आने और जाने के पदचिंह देखे जाने के बाद महोफ रेंजर को सूचना दी और खेतों पर काम करना बंद कर दिया।जानकारी होने पर रेंजर गिरिराज सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और पदचिह्नों को देखा। मौके पर दो तेंदुए के पदचिह्न मौजूद थे। रेंजर ने देख कर दावा किया कि मादा के साथ नर तेंदुआ मौजूद है।उधर कृष्णपाल ने पर्ची आने की बात कही तो कर्मियों ने खुद की मौजूदगी में गन्ने की छिलाई कराई।कृष्ण पाल के अलावा अन्य किसानों ने भी बनकर्मियो की टीम की सुरक्षा के बीच खेतों पर काम किया। रेंजर ने बताया कि दो वन्यजीव नर और मादा है, ग्रामीणों के साथ मोके पर खड़े होकर गन्ना छिलाई कराई जा रही है।

Image 1512