विश्व एड्स दिवस से पूर्ब छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल किया जागरूक।

0
690

Image 232
न्यूरिया:- विश्व एड्स दिवस से एक दिन पहले कस्बा न्यूरिया हुसैनपुर स्थित एके पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर नागरिको को एड्स से बचाब के लिए जागरूक किया।रैली का आयोजन शुक्रबार को ममता हैल्थ इंस्टिट्यूट फार मदर एंड चाइल्ड संस्था द्वारा किया गया रैली को डीटीओ डॉ राजेश भट्ट एवं एसीएमओ डॉ चन्द्र मोहन चतुर्वेदी ने झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली में शामिल शिक्षारत स्कूली बच्चे स्लोगन और नारे लिखी तख्तियां हाथों में लेकर कतारबद्ध चल रहे थे रैली एके पब्लिक स्कूल से मोहल्ला खेड़ा, ठाकुरद्वारा होते हुए मेन चौराहे पर पहुचने के बाद बापस एके पब्लिक स्कूल पहुची रैली निकालने से पहले एक गोष्टी कर न्यूरिया सीएचसी प्रभारी डॉ एएच अंसारी ने एड्स से बचाओ के सम्बंध में बिस्तृत जानकारी दी। डॉ एएच अंसारी ने बताया एड्स असुरक्षित रक्त लेने से, असुरक्षित यौन संबंध बनाने से,संक्रमित मां से उसके गर्भ में पल रहे बच्चे में फैलता है।वहीं उन्होंने कहा कि छूने से, एक साथ बैठने आदि से नहीं फैलता है इसलिए एड्स पीड़ित के प्रति भेदभाव न करें।Image 2441संस्था की पीओ कु हिना अयाज ने सस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यक्रम पर भी प्रकाश डाला साथ ही कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग देने पर शिक्षारत तीन बच्चों को पुरस्कृत भी किया जिनमे कक्षा 12 रिजबान को प्रथम और गोपाल राय को द्वितीय पुरस्कार दिया गया जबकि कक्षा 10 की फरहाना को थर्ड पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर इरशाद हुसैन, स्कूल प्रबंधक रिजबान खाँ, प्रधानाचार्य दिनेश कुमार, तालिब हुसैन एवं सीएचसी न्यूरिया के समस्थ स्टाफ के अलाबा कस्बा न्यूरिया के सम्भ्रांत नागरिक मौजूद रहे।