न्यूरिया नगर पंचायत वोर्ड की बैठक में साफ सफाई के साथ शौन्द्रिकर्ण समेत कई प्रस्तावों पर लगी मोहर।

0
424

Image 741पीलीभीत/न्यूरिया:-नगर पंचायत वोर्ड की बैठक में कस्बे को हराभरा बनाए जाने के लिए नगर पंचायत चेयरमैन माजदा बेगम की मौजूदगी में दो हजार से अधिक व्रक्ष लगाए जाने समेत देड दर्जन प्रस्तावों पर मोहर लगी इस बीच समस्थ सभासद उपस्थित रहे।
मंगलबार सुबह 11 बजे नगर पंचायत वोर्ड की बैठक अधिशासी अधिकारी लेखराज भारती के नेतृत्व में सुरु हुई बैठक की सुरूरात में पिछली बैठक की करवाई उपस्थित सभासदों को वरिष्ठ लिपिक दया सागर ने पड़कर सुनाई उसके बाद सभी सदस्यों ने वारी वारी से अपने वार्डो में बिकास कराए जाने के लिए प्रस्ताब रखे।Image 931बार्ड नम्बर एक के सदस्य अब्दुल सत्तार ने अपने वार्ड को जगमग करने के लिए एलईडी बल्ब लगवाने का प्रस्ताब रखा जिसे सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से पास कर दिया इस प्रस्ताब के बाद चेयरमैन माजदा बेगम ने सभी वार्डो में एलईडी बल्ब लगाए जाने का प्रस्ताब किया इसके अलाबा नगर पंचायत चेयरमैन माजदा बेगम ने न्यूरिया कालोनी रेलबे फाटक से कस्बे को आने बाली सड़क के निर्माण के साथ बस स्टैंड से कस्बे को जाने वाली रेलबे फाटक तक रोड पर बने डिवाडर को खूबसूरत बनाये जाने के लिए लोहे के जाल एवं शौन्द्रिकर्ण कराए जाने के लिए बृक्ष लगाए जाने का प्रस्ताव भी रखा इनके साथ साथ बार्ड नम्बर बारह के सदस्य सरफुद्दीन नूरी ने साफ सफाई की व्यवस्था में और सुधार लाए जाने पर जोर दिए जाने का प्रस्ताब रखा तो दूसरी तरफ उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने अपने वार्डो में बिकास कराए जाने के लिए अलग अलग प्रताव रखे इस मौके पर चेयरमैन माजदा वेगम के अलाबा चेयरमैन पति बर्तमान में सभासद अब्दुल फय्युम, अब्दुल सत्तार, पार्वती देवी, नूर अहमद, रहीस अहमद, फरहानाज, शौकत अली, सरफुद्दीन नूरी, शफीक अहमद,शमीम जहां,इमराना बी समेत समस्थ सभासद मौजूद रहे।