एलआईसी ने शैक्षिक सम्मेलन कर अभिकर्ताओं में भरा जोश, किया सम्मानित।

0
677

पीलीभीत। जीवन बीमा निगम की पीलीभीत शाखा द्वारा रविवार को विराट अभिकर्ता शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मलेन शहर के एक बैंकट हाल में आयोजित किया गया जिसमे शाखा के चार सौ से अधिक अभिकर्ताओं ने सहभागिता की। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बरेली मण्डल के सेल्स हैड सुधीर कुमार अग्रवाल ने शाखा में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अभिकर्ताओं को सम्मानित किया।
सम्मेलन में मुम्बई से आये इंश्योरेंस गुरू आसिफ़ उस्मानी ने अभिकर्ताओ को जीवन बीमा पॉलिसी बेचने के तरीक़े बताए साथ ही उन्होँने ग्राहक सेवा को सर्वोपरि मानकर सेवा भाव से कार्य करने को प्राथमिकता देना ही सर्वोत्तम बताया।
शाखा प्रबंधक रजत श्रीवास्तव ने बताया की पीलीभीत एलआईसी की शाखा में आज तक का यह सबसे बड़ा आयोजन है और मार्च माह में अभिकर्ताओं में इस सम्मलेन का आयोजन परोक्ष रूप से पीलीभीत जिले के नागरिकों को बीमे के माध्यम से आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने में सहायक होगा।
सम्मेलन में सहायक शाखा प्रबन्धक विश्वनाथ मिश्रा, प्रभू दयाल राना, विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह, जसवन्त सिंह, राम औतार गंगवार और शाखा के अन्य सभी विकास अधिकारी सम्मिलित हुए।