UP Election 2022 में अखिलेश या फिर बनेगी योगी की सरकार को लेकर विजय सिंह व शेर अली के बीच लगी अनोखी शर्त

0
749

बदायूं।उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाब 2022 में किसकी बनेगी सरकार इसको लेकर एक्ज़िट पोल के आंकड़ों के बाद घमासान सा मच गया है हर कोई अपने अपने दल की सरकार बनने की बात कर रहा है इसी क्रम में यूपी के बदायूं से एक दिलचस्प मामला सामने आया है जिसमे चार बीघा जमीन की जोत दांव पर लग गई है।शर्त लगाने बाले विजय सिंह बीजेपी समर्थक तो शेर अली सपा समर्थक है इनके बीच योगी व अखिलेश की सरकार बनने को लेकर शर्त लगी है दिलचस्प बात है इस शर्त की लिखापढ़ी के समय गांव के ही लोगो को गवाह बनाया गया और अंगूठा निशान लगाकर करारनामा तैयार किया गया जो शोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

मामला बदायूं के शेखुपुर बिधानसभा क्षेत्र के गांव का है।यहां की ककराला नगर पालिका के बिरियाडांडी गांव के दो किसानों के बीच सरकार किसकी बनेगी को लेकर बहस सुरु हुई थी लेकिन बात इतनी बढ़ गई मामला पंचायत तक पहुच गया।विजय सिंह का कहना था भाजपा की सरकार बनेगी जबकि शेर अली ने सपा की सरकार बनने का दावा किया इस बीच दोनों की बात पंचायत के सामने रखी गई और शर्त लगाई गई।शर्त में भाजपा की सरकार बनने पर शेर अली बिजय सिंह को चार बीघा जमीन एक साल के लिए खेती के लिए देंगे अगर सपा की सरकार बनती है तो विजय सिंह शेर अली को इतनी ही जमीन एक वर्ष के लिए देंगे।दोनों पक्षो के बीच हुए करारनामे पर गांव के सम्भ्रांत लोगो के हस्ताक्षर व अंगूठा निशान लिए गए ताकि दोनों पक्षो में कोई मुकर न जाए।