होली पर नई परम्परा डाली तो खैर नही-सीओ सदर।

0
759

पीलीभीत/न्यूरिया:-रंगों से भरा होली का पर्व सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से थाना न्यूरिया में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई बैठक में सीओ सदर एवं एसडीएम अमरिया मौजूद रहे बैठक में थाना न्यूरिया क्षेत्र के कस्बा समेत दर्जनों गांव के सम्भ्रांत ब्यक्ति सामिल हुए।बैठक में बोलते हुए सीओ सदर योगेन्द्र कुमार ने होली के दौरान हुड़दंगियों को चिन्हित करने के निर्देश थाना प्रभारी निरीक्षक शहरोज अनवर को दिए साथ ही होली के दौरान किसी भी प्रकार की नई परम्परा ना डालने की अपील करते हुए बैठक में उपस्थित सम्भ्रांत लोगो से पुलिस प्रसासन का सहयोग करने की बात कही।बैठक में मौजूद एसडीएम अमरिया जंग बहादुर यादब ने उपस्थित न्यूरिया नगर पंचायत चेयरमैन पति अब्दुल फय्युम व मंझोला नगर पंचायत चेयरमैन डॉ मुन्ने खांन के अलावा धनकुंना, पिपरिया, बिथरा समेत दो दर्जन से अधिक गांव के प्रधानों से होली के दौरान बेहतर साफ सफाई ब्यबस्था कराए जाने की बात कही अंत मे थाना प्रभारी निरीक्षक शहरोज अनवर ने बैठक में उपस्थित सभी सम्भ्रांत लोगो का आभार प्रकट किया। बैठक के दौरान एसडीएम अमरिया जंग बहादुर यादब, सीओ सदर योगेन्द्र कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक शहरोज अनवर, एसएसआई सतीश कुमार बाजपेई, नगर पंचायत न्यूरिया चेयरमैन पति अब्दुल फय्युम, मंझोला चेयरमैन डॉ मुन्ने खाँ, बंटी गुप्ता, शौकत अली, मौलाना मो जफर, मौलाना नफीस अहमद, चन्द्र सेन बर्मा, राम चन्द्र, शरफुद्दीन नूरी, संजीब प्रताप सिंह, रहीस अहमद, जियाउद्दीन, रईस अहमद, फिरासत नूर खाँ, सन्तोष कुमार, हरद्वारी लाल आदि सम्भ्रांत लोग शामिल हुए।

BeautyPlus 20190311210245378 save