रमजान से पूर्व थाना न्यूरिया में हुई पीस कमेटी की बैठक में।

0
299
20200422 162516

पीलीभीत:-रमजान से पूर्व जनपद पीलीभीत के थाना न्यूरिया में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक एसडीएम सदर अविनाश चन्द्र मौर्य, एसडीएम अमरिया सौरभ दुवे एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार यादब की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में थाना न्यूरिया क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगो ने भाग लिया।वैठक में उपस्थित लोगों से तराबीह की नमाज घर मे ही अदा करने की अपील की साथ एसडीएम सदर ने कहा सामूहिक अफ्तार पार्टी पर रोक रहेगी रोजा अफ्तार केबल घर मे रहकर सोसल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए परिजनों के साथ ही करना है।मस्जिद में केबल तीन लोग ही नमाज अदा करेंगे तराबीह की नमाज घर मे ही अदा की जाएगी।घर मे रहने बाले सभी सदस्य मुह पर मास्क लगाएंगे इसका पालन करना हम सब की भलाई के लिए है।इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक खीम सिंह जलाल ने बैठक में बैठे सम्भ्रांत लोगो से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील करते हुए कहा जरूरी सामान की खरीदारी करते बक्त दूरी का जरूर ख्याल रखे नुक्कड़ मोहल्लों में जमाबड़ा ना लगे इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करें इस दौरान न्यूरिया नगर पंचायत ईओ बिजय कुमार सक्सेना नगर सफाई व्यस्था को रमजान के दौरान और व्यबस्थित करने की बात कही बैठक में चेयरमैन प्रतिनिधि अब्दुल फय्युम, मझोला चेयरमैन डाँ मुन्ने खां, मौलाना रईसुद्दीन, अब्दुल सत्तार, सरफुद्दीन नूरी, शौकत अली, जमालुद्दीन, रिजबान खां, लियाकत सलमानी, सलीम इदरीसी, हरद्वारी लाल, हाफिज बकील अहमद, मौलाना शमशुल हक, समेत थाना क्षेत्र के सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।