न्यूरिया के कोरोना संक्रमित यूबक ने दो मोहल्लों के वाशिंदों को डाला संकट मे, हुई तीन दर्जन से अधिक लोगो की जांच।

0
1099
Aaaaaaaa

पीलीभीत:-जनपद पीलीभीत के कस्बा न्यूरिया में नौ दिन के अंदर मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज।ताजा कस्बा न्यूरिया के मोहल्ला अब्दुल रहीम का है।21 मई को गुजरात के जामनगर से आए एक यूबक की जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है यूबक जांच के लिए सैम्पल दे कर अपने घर ना पहुच कर पीलीभीत अवनी वहन के यहां चला गया था।मंगलवार रात में आई रिपोर्ट के बाद बुधवार सुबह सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार, एसडीएम सदर अविनाश चन्द्र मौर्य, सीएचसी प्रभारी डॉ एएच अंसारी, थाना प्रभारी निरीक्षक खीम सिंह जलाल, नगर पंचायत ईओ बिजय कुमार सक्सेना प्रसासनिक अमले के साथ कोरोना संक्रमित यूबक के मोहल्ला अब्दुल रहीम पहुचे और संक्रमित यूबक को 108 एम्बुलेन्स से पीलीभीत रवाना कर कोरोना संक्रमित यूबक के घर से चारो तरफ 250 मीटर की परधि में बैरिकेटिंग कराई साथ ही मोहल्ले को सैनिट्राइज भी कराया गया जानकारी के मुताविक कोरोना संक्रमित यूबक 21 मई को गुजरात के जामनगर से बरेली आया था।बरेली से पीलीभीत बस पर सबार होकर पहुचा जहां से सैम्पल देने के बाद होम क्वारंटीन कर दिया गया था लेकिन यूबक अपने घर ना पहुचकर पीलीभीत के मोहल्ला शेर मो में अपनी बहन के घर पहुच गया।रिपोर्ट आने के बाद संक्रमित यूबक का फोन घनघनाने लगा तो वह किसी और मुसीबत से बचने के लिए बुधवार की सुबह स्वास्थ बिभाग की के पहुचने से पहले अपने घर मे होम क्वारंटीन हो गया।

Bbbbbbbbb

एक घण्टे के बाद स्वास्थ बिभाग की टीम यूबक के घर पहुच गई पूछताछ के बाद यूबक के पीलीभीत से न्यूरिया आने की बात सामने आई तो यूबक को 108 एम्बुलेन्स से पीलीभीत भेज कर पीलीभीत के मोहल्ला शेर मो में रह रही यूबक की वहन के परिबार के भी सैम्पल जांच को भेजे गए इस तरह यूबक ने दो मोहल्लों के बाशिंदों को संकट में डाल दिया।
कोरोना संक्रमित यूबक बरेली से पीलीभीत जिस बस से आया था उस बस में सवार न्यूरिया क्षेत्र के 34 लोगो को भी चिन्हित कर सैम्पलिंग के लिए भेजा गया।सीएचसी प्रभारी डॉ एएच अंसारी ने बताया यूबक जिस बस में आया उस बस में सवार कस्बा न्यूरिया के 17 लोगो समेत 34 लोगो को सैम्पलिंग के लिए भेजा गया है जबकि कोरोना संक्रमित यूबक की माँ और उसके तीन भाइयों को भी जांच के लिए भेज दिया गया है।