थाना न्यूरिया में हुई शांती सिमिति की बैठक में बोले अफसर- खुले में कुर्बानी की नही मिलेगी इजाजत।

0
247

IMG 20170901 062208
न्यूरिया:-बकरीद के पर्व को शांती पुर्बक सम्पन्न कराने के लिए शासन और प्रसाशन ने व्यापक इंतेजाम कर लिए है इसी के मद्देनजर एसडीएम सदर पूर्णिमा सिंह ने सीओ सदर योगेन्द्र के संग थाना न्यूरिया में पीस कमेटी की बैठक की बैठक में थाना क्षेत्र के कस्बा न्यूरिया और मझोला के अलाबा कई गांव के सम्भान्त लोगो ने हिस्सा लिया और अपनी समस्याओ को रखा और अधिकारियो को सुना।

बैठक गुरुबार दोपहर बाद 4 बजे थाना न्यूरिया परिसर में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता एसडीएम सदर पूर्णिमा सिंह ने की इस बीच सीओ सदर योगेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे बैठक में नगर पंचायत न्यूरिया और मझोला के अलाबा टोंडलपुर, धनकुना, रफियापुर समेत कई गाँवो के प्रधान और सम्भ्रांत लोगो ने बैठक में हिस्सा लिया बैठक में बोलते हुए एसडीएम ने साफ सफाई बिजली पानी की ब्यबस्था को सुदृण बनाने पर जोर दिया एसडीएम ने नगर पंचायतो और गाँवो में आगामी बकरीद पर बेहतर साफ सफाई के सम्बंधित अधिकारियो को निर्देश दिए
IMG 20170901 062234
एसडीएम ने कहा जिस परम्परा के साथ बकरीद पर होने बाली कुर्बानी होती आई है बैसे ही इस साल भी की जायेगी लेकिन कुर्बानी करते बक्त पहले से ज्यादा साबधानी बरतने की जरूरत है कुर्बानी को खुले में करने की इजाजत नही दी जायेगी लिहाजा कुर्बानी करते बक्त इस बात का आप सभी ख्याल रखे और आस पास के लोगो को भी बताएं इसी दौरान सीओ सदर ने भी बैठक में आये लोगो से आगामी त्यौहार बकरीद को शांती पुर्बक मनाने की अपील करते हुए कहा त्यौहार किसी का भी हो लेकिन मोहब्बत कम नही होनी चाहिए त्योहार को बेहतर तरीके से सम्पन्न कराने की अगर पुलिस की जिम्मेदारी है तो दूसरी तरफ आप लोगो का सहयोग भी जरूरी है अगर आपको अगर कही कोई संदिग्ध लगता है तो आप तुरन्त पुलिस को सूचना दे ताकि बक्त रहते की अप्रिये घटना को रोका जा सके मीटिंग के अंत में थाना प्रभारी निरीक्षक जसपाल सिंह ग्बाल ने बैठक में मौजूद सभी सम्भ्रांत लोगो का सामिल होने पर धन्यबाद किया।इस मौके पर न्यूरिया नगर पंचायत पूर्ब चेयरमैन अब्दुल फय्युम, मझोला नगर पंचायत पूर्ब चेयरमैन मुन्ने खान, रईस अहमद ग्राम प्रधान धनकुना, मुन्ने खां ग्राम प्रधान रफियापुर, निसार अहमद ग्राम प्रधान महचनदी, मौलाना मो जफर, मौलाना इन्तेजार अहमद, हाफिज शमशुल हक, राकेश चन्द्र गुप्ता, सलीम इदरीसी, लियाकत सलमानी,दया सागर, सोमपाल राणा, मौलाना रईसुद्दीन समेत दर्जनों सम्भान्त लोग बैठक में मौजूद रहे।
⏩पीस कमेटी की बैठक में न्यूरिया और मझोला की सड़क का मुद्दा उठा एसडीएम के सामने।
IMG 20170901 062328
थाना न्यूरिया में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में मौजूद एसडीएम पूर्णिमा सिंह के सामने ठाकुरद्वारा नई बस्ती के इमाम सिराज शेरी ने नगर पंचायत न्यूरिया में रेलबे क्रासिंग से मोहल्ले में जाने के लिए अब तक नही बनी सड़क का निर्माण करबाने की मांग करते हुए बताया मोहल्ले में रेलबे क्रासिंग की तरफ से जाने के लिए सड़क का निर्माण नही हुआ है जबकि प्रतिदिन सैकड़ो लोगो का आनाजाना होता है जो रेलबे ट्रैक से होते हुए अपने घरो को पहुचते तो दूसरी तरफ लम्बी दुरी तय कर अपने घरो को जाना पड़ता है जबकि रेलबे ट्रैक से मोहल्ले में जाने के लिए रोड है लेकिन प्रसासन ने कभी भी इस तरफ ध्यान नही दिया जिसका जबाब तलब करते हुए एसडीएम ने न्यूरिया नगर पंचायत के ईओ की गैरमौजूदगी में लिपिक दया सागर से सड़क के सम्बन्ध में बात कर ईओ को सम्बंधित सड़क के लिए अभी तक की गई कार्यबाही की फाइल लेकर कार्यालय में पहुचने को कहा तो दूसरी तरफ मझोला नगर पंचायत पूर्ब चेयरमैन मुन्ने ख़ान ने ड्यूमिडाम रोड से साबिर के मकान तक जाने बाली जर्जर हो चुकी खस्ता हाल सड़क का निर्माण करबाने की बात कही मुन्ने खान ने बताया इस सड़क पर देड से दो फिट पानी भर जाता है जिसके कारण स्कूल जाने बाले बच्चों के साथ आम नागरिको को भी परेशानी होती है।