मिशन शक्ति अभियान के तहत न्यूरिया थाने में हुई बैठक में प्रभारी निरीक्षक ने महिला सुरक्षा के प्रति किया जागरुक।

0
1069

न्यूरिया:-जनपद पीलीभीत के थाना न्यूरिया में मिशन शक्ति अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में उपस्थित सम्भ्रांत लोगो को महिलाओं की सुरक्षा तथा उनके हकों से संबंधित कानून के बारे में जानकारी दी गई साथ ही बैठक में बताया गया कि वे अपने घरो में मौजूद नव युबको को महिलाओं के सम्मान की रक्षा करने का संस्कार दें साथ ही दूसरों को भी जागरूक करें, ताकि वो महिलाओं लड़कियों को अपने परिवार की वहन बेटियों की तरह ही समझे जिससे महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध में अंकुश लगेगा। बैठक में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह ने बताया जितनी निगरानी लड़कियों और महिलाओं पर रखी जाती उतनी ही नजर अगर लड़को पर रखी जाए तो महिला अपराध में कमी आ सकती है बच्चे घर से कहां और किससे मिलते है इस पर निगरानी रखना वेहद जरूरी है महिलाओं के अपराध को रोकने के लिए महिला हेल्प लाइन नम्वर 112, 108, 181, 102 हैं इन नम्वर पर किसी वक्त फोन कर मदद ली जा सकती है।

thana neoria

बैठक में एंटी रोमियो प्रभारी राजीब कुमार ने क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगो को नारी शक्ति मिशन के तहत नारी सुरक्षा नारी सम्मान के बारे में अवगत कराया इस दौरान सरफुद्दीन नूरी, शौकत अली,अनूप गुप्ता, बंटी गुप्ता, जुनैद रशीदी, अवजाल , मोहसिन, आमिर, संजीव गुप्ता, रिजबान खां आदि मौजूद रहे।