थाना न्यूरिया में मास्क व सैनिटाइजर बांटकर किया जागरूक।

0
415
20200320 152029

न्यूरिया:-थाना न्यूरिया में प्रभारी निरीक्षक खीम सिंह जलाल ने नवरात्रि एवं कोरोना वायरस को लेकर क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगो संग बैठक की बैठक में उपस्थित सम्भ्रांत लोगो को कोरोना वायरस से बचाव के तरीके बताए साथ ही उपस्थित सभी सम्भ्रांत लोगो से जनता को जगरूक करने की बात कही साथ ही 22 मार्च को लगने बाले जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की इस बीच थाना क्षेत्र के गांव टोण्डलपुर के रहने बाले समाज सेबी गुरविंदर सिंह उर्फ शोनी व उनकी बहन रिंकलजीत कौर ने उपस्थित लोगों को मास्क व सैनिटाइजर बांटकर जागरूक किया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से किसी तरह की डरने की आवश्यकता नहीं है। थोड़ी सी सावधानी से इससे बचा जा सकता है इस दौरान थाने के सभी पुलिस कर्मियों एवं थाने में मौजूद सम्भ्रांत नागरिकों को मास्क एवं सैनिटाइजर बांटे गए।इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक खीम सिंह जलाल के अलाबा मझोला चौकी इंचार्ज घनश्याम बहादुर, धनकुना चौकी इंचार्ज संजय तोमर, मझोला चेयरमैन डॉक्टर मुन्ने खां, न्यूरिया चेयरमैन प्रतिनिधि अब्दुल फय्युम, सभासद सरफुद्दीन नूरी, डॉ हरीश गुप्ता, राकेश चन्द्र गुप्ता, हरद्वारी लाल, शौकत अली, अफरोज, शाहिद हुसैन, रहीस अहमद समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Mask 02