UP BOARD RESULT 2017: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में लड़को पर लड़कियां भारी, प्रियांसी और तेजस्वी ने मारी बाजी।

IMG 20170609 143038 फोटो-इंटर मिडियट टॉपर प्रियांसी तिबारी।
इलाहाबाद. यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणामों की आस लगाए बैठे 60 लाख से अधिक हाईस्कूल और इंटरमीडिट के छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है। यूपी बोर्ड कार्यालय इलाहाबाद में बोर्ड की सचिव शैल यादव की अगुवाई में अधिकारियों की टीम ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया बर्ष 2017 यूपी बोर्ड हाईस्कूल का परिणाम इस बार 81.18 फीसदी रहा। फतेहपुर जिले की तेजस्वी हाईस्कूल में टाॅपर बनी हैं। इंटरमीडिएट में 80.62 फीसदी छात्रों ने बाजी मारी। जबकि इंटरमाडिएट में प्रियांशी तिवारी टाॅपर बनी हैं। इन्हे 96.20 फीसदी अंक मिले। इस बार हाई स्कूल और इंटरमीडियट में टॉप करने बाली दोनों छात्राएं फतेहपुर की है।
👉यूपी टॉपरों की सूची 
हाईस्कूल
▶प्रथम–तेजस्वी देवी–जय माँ एसजी एमआईसी राधानगर फतेहपुर
▶दूसरे स्थान मिला –किस्तु सिंह –लखनऊ पब्लिक माधवगंज हरदोई
▶तीसरे स्थान पर–नवनीत कुमार दिवाकर–लखनऊ पब्लिक माधवगंज हरदोई
👉इंटरमीडिएट 
▶प्रथम–प्रियांसी तिवारी–SBMIC राघववंसपुराम –फतेहपुर
▶दूसरे स्थान पर –भावना–NSAVMUMV राजपुर कानपूर देहात
▶तीसरे स्थान हासिल हुआ –सोनम सिह –SBMIC राघववंसपुराम –फतेहपुर