न्यूरिया नगर पंचायत की 21 दुकाने 77 लाख 53 हजार में हुई नीलाम।

0
1291
20201124 212901
पीलीभीत;-टनकपुर हाइवे पर गौशाला की 6 दुकानों के अलाबा न्यूरिया बस स्टैंड पर बिजली घर के पास महोव रोड पर स्थित 15 दुकानों की नीलामी नगर पंचायत कार्यालय में नियम और शर्तों के साथ मंगलवार दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू हुई नीलामी में 35 लोगो ने हिस्सा लिया।नीलामी प्रभारी अधिकारी एसडीएम सदर अविनाश चन्द्र मौर्य की मौजूदगी में हुई इस दौरान अधिशासी अधिकारी बिजय कुमार सक्सेना के अलाबा चेयरमैमनपति अब्दुल फय्यूम मौजूद रहे।।

नीलामी की सुरुआत करने से पहले एसडीएम सदर ने नियम और शर्तों को विस्तारपूर्वक पड़कर सुनाया उसके बाद नीलामी प्रक्रिया सुरु की गई।नीलामी की सुरुआत गौशाला की दुकानों से की गई दुकान नम्वर 01 की बोली पीलीभीत से आये आशीष के नाम 4 लाख 75 हजार रुपये में छुटी, दुकान नम्वर 02 की बोली जमालुद्दीन के नाम पर 4 लाख 85 रुपये में छुटी, दुकान नम्वर 03 की बोली फिर एक बार आशीष के नाम 4 लाख 75 हजार में छुटी, दुकान नम्वर 04 की बोली 4 लाख 70 हजार में रहीस अहमद के नाम पर छुटी, दुकान नम्वर 05 की बोली 4 लाख 80 हजार में फय्यूम हुसैन के नाम पर छुटी, दुकान नम्वर 06 की भी बोली फय्यूम हुसैन के नाम 4 लाख 60 हजार में छुटी। गौशाला की छह दुकानों की नीलामी कुल 28 लाख 45 हजार रुपये बैठी उसके बाद न्यूरिया बस स्टैंड पर बिजली घर के पास महोव रोड पर स्थित 15 दुकानों की बोली क्रमवार लगाई गई दुकान नम्वर 01 शाहिद रफीक के नाम 3 लाख 55 हजार में छुटी, दुकान नम्वर 02 नम्वर 3 लाख 90 हजार में मो जावेद राशिद के नाम हुई, 03 नम्वर की दुकान फिर 4 लाख 5 हजार मो जावेद राशिद के नाम पर छुटी, 04 नम्वर की दुकान 3 लाख 30 हजार रुपये में जमालुद्दीन के नाम छुटी, 05 नम्वर की दुकान 3 लाख 20 हजार में तालिब हुसैन के नाम पर छुटी, 06 नम्वर की दुकान 3 लाख 5 हजार में बकील अहमद के नाम छुटी, 07 नम्वर की दुकान 2 लाख 80 में फरियाद खान के नाम पर छुटी, 08 नम्वर की दुकान मो उमर के नाम 3 लाख 10 हजार में छुटी, 09 नम्वर की दुकान 3 लाख 17 हजार में बिशालुद्दीन के नाम पर छुटी,10 नम्वर की दुकान 3 लाख 25 रूपये में मो ताहिर के नाम पर छुटी, 11 नम्वर की दुकान 3 लाख 10 में अब्दुल कय्यूम के नाम पर छुटी, 12 नम्वर की दुकान 3 लाख में निजाकत अली के नाम पर छुटी, 13 नम्वर की दुकान 3 लाख 31 हजार में डॉ जोगानन्द सिकदर के नाम छुटी,14 नम्वर की दुकान 3 लाख में फिर जोगानन्द सिकदर के नाम फिर छुटी, 15 नम्वर की दुकान 3 लाख 30 हजार में  शफीक अहमद के नाम पर छुटी एसडीएम सदर अविनाश चन्द्र मौर्या की सक्रियता के चलते नीलामी दिन छुपने से पहले सम्पन्न हुई।अधिशासी अधिकारी बिजय कुमार सक्सेना ने बताया गौशाला की छह दुकाने 28 लाख 45 हजार तो बस स्टैंड के पास की पन्द्रह दुकानें 49 लाख 8 हजार रुपये में नीलाम हुई नीलाम की गई दुकाने एक एक कर क्रमवार बोली लगी इस दौरान 35 लोगो ने भाग लिया नीलाम हुई सभी 21 दुकानों की कुल नीलामी 77 लाख 53 हजार पर छुटी, जिसकी 25 प्रतिसत धनराशि जमा करा ली गई है वाकि धन राशि दस दिवस में जमा करनी होगी, दुकानो का अनुबन्ध 30 बर्ष के लिए किया गया है साथ दुकान का किराया भी तय किया गया है गौशाला की दुकानों का किराया छह सौ रुपये प्रतिमाह तो बस स्टैंड के पास की दुकानों का किराया पांच सौ रुपये प्रतिमाह रहेगा।नीलामी के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से एसआई समर सिंह चौहान कांस्टेबल मोहित के साथ मौजूद रहे।