रातों-रात करोड़पति हुआ बिहार का राजस्व कर्मचारी, खाते में आए 99 करोड़

0
288

bal 1511019948 618x347
बिहार सरकार का एक कर्मचारी रातों रात अरबपति बन गया. शेखपुरा जिले के राजस्व कर्मचारी विसुनदेव प्रसाद यादव ने बुधवार को अपना बैंलेस चेक किया तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गई. उसके अकाउंट में 99 करोड़ 95 लाख और 67 हजार रुपये थे. 25 हजार रुपये प्रति माह वेतन उठाने वाले ने जब ये देखा तो पहले तो उसे अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ और बाद में इस खबर से वो बीमार पड़ गए.

विष्णुदेव प्रसाद यादव शेखपुरा के घाट कुसुम्भा अंचल में राजस्व कार्मचारी हैं. उसका बैंक जमुई जिले के सिकंदरा में है. कुछ दिन पहले स्टेट बैंक की शाखा से पैसे निकालने गए तो पता चला कि उनके अकाउंट को कोई ऑपरेट कर रहा है और उस दौरान उनके अकाउंट से पचास हजार रुपये निकल गए हैं. उन्होंने बैंक के मैनेजर से इसकी शिकायत की. मैनेजर ने कहा कि आपका पैसा लौटा दिया जाएगा हल्ला करने से क्या फायदा.
crore 111817091743
बैंक मैनेजर के आश्वासन के मुताबिक उसके खाते में 10-10 हजार करके पैसे वापस आ गए, लेकिन साथ ही 99 करोड़, 95 लाख और 67000 रुपये भी कर्मचारी के खाते में चले आए. विष्णुदेव ने फिर इसकी शिकायत बैंक मैनेजर से की तो उसने अपनी भूल बता कर रुपया वापस कर लेने की बात कही. बैंक मैनेजर के जवाब से भले बिहार सरकार का कर्मचारी संतुष्ट हो गया हो, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि यह बार-बार गलती क्यों हो रही है? बैंक मैनेजर प्रतिक्रिया के लिए उपलब्ध नहीं हो सकें.