जिले में पराली जलाने वाले किसानों के राशन कार्ड से लेकर शस्त्र लाइसेंस तक होंगे निरस्त।

0
20275


न्यूरिया।राजस्व विभाग की टीम ने क्षेत्र में संगोष्ठी कर किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक किया साथ ही पराली जलाने पर हो सकने बाली कार्रवाई से अवगत कराया।
वुधवार को तहसीलदार डॉ जनार्धन व नायव तहसीलदार हरी शंकर पटेल ने राजस्व निरीक्षक ओम प्रकाश व क्षेत्रीय लेखपाल अब्दुल सहीम के साथ बुधवार को न्यूरिया क्षेत्र में संगोष्टी कर किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक किया। लौकहा गांव में हुई किसान संगोष्टी तहसीलदार डॉक्टर जनार्धन की मौजूदगी में हुई जिसमें किसानों के अलाबा गांव के जन प्रतिनिधियों के साथ साथ सम्भ्रांत लोगो भी सामिल हुए संगोष्टी में पराली को जलाने से रोकने के लिए जागरूक किया गया साथ ही पराली जलाने पर होने बाली कार्रवाई से भी अवगत कराया गया।लौकहा गांव के बाद न्यूरिया कालोनी में भी किसान संगोष्टी की गई।
संगोष्टी में नायव तहसीलदार हरी शंकर पटेल, राजस्व निरीक्षक ओम प्रकाश के साथ लेखपाल अब्दुल सहीम पहुचे और वहां मौजूद किसानो से पराली न जलाने की अपील की इस दौरान दर्जनों किसानों के साथ साथ सम्भ्रांत लोग भी मौजूद रहे।