बिजली के गलत बिलों के निस्तारण को धनकुना में आज लगेगा मेगा कैम्प।

0
890

न्यूरिया:- उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए जिले भर के ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में शिकायत निवारण महाशिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत 27 अक्टूबर को न्यूरिया बिजली घर क्षेत्र के ग्राम धनकुना में एक विशाल मेगा बिजली शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में बकाया बिजली बिलो के अलावा बिजली से सम्वन्धित अन्य समस्याओं व शिकायतों का निवारण किया जाएगा।


मेगा शिविर मंगलवार सुबह 10 बजे बिधुत अधिशासी अभियंता असीम निगम के नेतृत्व में धनकुना अड्डे पर आयोजित किया जाएगा इस दौरान एसडीओ दीपक नेगी, अवर अभियंता गौरव सागर के अलाबा अन्य विधुत बिभागिये कर्मी मौजूद रहेंगे। अवर अभियंता गौरव सागर ने बताया धनकुना अड्डे पर मंगलबार को लगने बाले शिविर में पहुचकर बिधुत उपभोक्ता बिजली से समवन्दित किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए शिविर में पहुच कर लाभ उठाएं।शिविर में मीटर से निकले गलत बिलो को सही करने के अलाबा शिकायतों का भी निवारण किया जाएगा साथ ही 10 हजार से अधिक के बकायेदार बिधुत उपभोक्ताओ पर बिल जमा न करने की स्थिति में कनेक्शन काटकर कार्रवाई की जाएगी।कार्रवाई से बचने के लिये ऐसे उपभोक्ता शिविर में पहुचकर बिल जमा कर कार्रवाई से बचें।