न्यूरिया में दस हजार से अधिक के दस बिजली बकायदारों पर बिजली बिभाग की कार्रवाई, मुकदमा दर्ज।

0
710

पीलीभीत :अधिशासी अभियंता असीम निगम के आदेशानुसार 10 हजार से अधिक के बिजली बिल बकायदारो से बसूली के लिए जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत 22 अक्टूबर को एसडीओ दीपक नेगी के निर्देश पर अवर अभियंता गौरव सागर के नेतृत्व में न्यूरिया बिजली घर क्षेत्र के गांव महचन्दी व महचन्दी गौटिया में बिधुत बिभागिये कर्मियों ने चैकिंग अभियान चलाकर 10 हजार से अधिक के दस बकायदारों के कनेक्शन काट डोरी कब्जे में लेकर एफआईआर दर्ज करा दी इन सभी 10 बिधुत बकायदारों पर बिजली बिभाग का 228698 रुपयों का बिल बकाया चल रहा था।बिधुत अवर अभियंता गौरव सागर ने बताया 22 अक्टूबर को अभियान के तहत टीम ने महचन्दी व महचन्दी गौटिया में बिजली बिल के बकायदारों से बसूली के लिए अभियान चलाया गया था। अभियान के दौरान बिजली बकाया बिल जमा ना करने के कारण अब्दुल माजिद, फरजाना वेगम, वुन्दन, फकरुद्दीन, अफरोज, जहरुद्दीन, धर्मेंद्र व तारा देवी समेत सभी 10 बिधुत बकायदारों के कनेक्शन काट डोरी कब्जे में लेकर सील करते हुए 23 अक्टूबर को FIR दर्ज कराई गई। अभियान के दौरान अवर अभियंता गौरव सागर के अलाबा ,रवि कुमार, मुकेश कुमार, संतोष सैनी आदि बिजली बिभागिये कर्मी साथ मे थे।