अबैध लकड़ी से लदा ट्रक पुलिस ने पकड़ा,चालक को हिरासत में लेकर ट्रक किया सीज, मुकदमा दर्ज।

IMG 20180701 WA0414न्यूरिया:- मुखबिर से मिली सूचना के बाद न्यूरिया पुलिस के हत्थे चढ़ा अबैध लकड़ी से लदा ट्रक। पकड़े गए ट्रक को चालक समेत कब्जे में लेकर थाने में लाकर ट्रक में लदी लकड़ी की पहचान की गई तदुपरांत ट्रक को सीज कर चालक को हिरासत में लेकर चालक समेत दो लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।
मुखबिर से मिली सूचना के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेस कुमार सिंह के निर्देस पर रविबार दोपहर बाद 4 बजकर 10 मिनट पर भमौरा तिराहे पर वड़े वाहन की चैकिंग करते बक्त एसआई सुनील कुमार शर्मा ने न्यूरिया से पीलीभीत की ओर जा रहे लकड़ी से लदे ट्रक को पकड़ लिया।पकड़े गए लकड़ी लदे ट्रक और चालक को कब्जे में लेकर वन बिभागीय अधिकारियो को सूचना दी गई सुचना मिलने पर पहुचे वन कर्मियो ने ट्रक में लदी लकड़ी की पहचान नीम,सागौन,आम, और जामुन के रूप में की जिसमे नीम के 19 सागौन 92 आम के 34 और जामुन के 9 बोटे सामिल थे जिनकी मार्किट कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई जा रही है पुलिस पूछताछ में ट्रक चालक ने अपना नाम जाबेद निवासी मोहल्ला मो यार खाँ न्यूरिया बताया जबकि ट्रक और लकड़ी कस्बे के ही मो फारूक उर्फ़ छोटू की बताई।पुलिस ने पूछताछ के बाद चालक को हिरासत में लेकर चालक और वाहन स्वामी के बिरुद्ध मुकदमा दर्ज कर ट्रक सीज कर दिया।थाना प्रभारी निरीक्षक एसके सिंह ने बताया मुखबिर की सूचना पर अबैध लकड़ी से लदे ट्रक को पकड़ा गया है पकड़ी गई लकड़ी बिना कागजात के ले जाई जा रही थी जिस पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।