मंझोला नगर पंचायत चुनाब, सभी संभावित प्रत्याशियों की नजर टिकी आरक्षण पर।

0
832

IMG 20170501 180721
पीलीभीत:-नगर पंचायत चुनाब की सरगर्मी तेज हो जाने के बाद नगर पंचायत मंझोला से इसी बर्ष होने बाले नगर पंचायत चुनाव लड़ने के लिये दर्जनों दबेदारो ने मजबूती के साथ दाबेदारी ठोक दी है बस अब इनमें से कुछ के अरमानों पर आरक्षण की मुहर पानी फेर सकती है तो कुछ के लिये हो जायेगी बल्ले बल्ले।

नगर पंचायत मंझोला से बर्तमान चेयरमैन अजय गोयल और दूसरे नम्बर पर रहे डा मुन्ने खाँ के अलाबा अब तक जो नाम सामने आये है उनमें राजीव प्रताप सिह, दीपक जिंदल, कपिल अग्रवाल, जगजीत सिंह जगगू,सामान्य जाति से आते है अगर नगर पंचायत मंझोला की सीट सामान्य हुई तब इनके बीच मुकाबला होगा तो दूसरी तरफ अगर सीट पिछड़ी जाति की हुई तब सबसे प्रबक दाबेदार के तौर पर पंकज शर्मा मंजोला के नगर पंचायत चुनाब में मजबूती के साथ अपनी ताल ठोकेंगे बर्तमान में पंकज की माता कमलेश शर्मा मंझोला नगर पंचायत से सभासद है इसके अलाबा पंकज को भाजपा में अच्छा खासा कद होने के कारण इसका लाभ मिलेगा। इनके अलाबा पिछड़ी सीट होने पर लियाकत हुसैन, राजकुमार मौर्य, द्वारिका प्रसाद और सूखा ठेकेदार के भी नगर पंचायत चुनाव लड़ने की चर्चा जोरो पर है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंकज पिछड़ी जाति की सीट होने पर चुनाबी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे तो दूसरी तरफ द्वारिका प्रसाद ने सीट सामान्य हो या पिछड़ी चुनाब लड़ने का मन बना लिये है अब तक आये सामने सभी संभावित प्रत्यासी बोटरो को अपने पक्ष में लुभाने के लिये जी जान से जुट गए है लेकिन सभी संभावित प्रत्यासियो की नजर आरक्षण पर पर टिकी हुई है यह बक्त आने पर आता चलेगा आरक्षण किस किस की मेहनत पर पानी फेर तो किस किस के लिये बरदान साबित होगा।