आज यूपी-उत्तराखंड को मिलेगा सीएम !

0
1057

Rajnath Amit and Modi

नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सभी की निगाहें सत्ता के सिरमौर पर अटकी है।मुख्यमंत्री के नाम तय करने के लिए शीर्ष ईकाइयों पर बैठक भी शुरू हो गई है। दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आवास पर सुबह से ही केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के मिलने का सिलसिला जारी है। आज शाम दिल्ली में बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक भी होने जा रही है। बैठक में यूपी और उत्तराखंड के सीएम का नाम तय किया जाएगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी ऑफिस पहुंचेंगे। जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। ऐतिहासिक जीत के बाद बीजेपी आज दिल्ली में विजय जुलूस भी निकालने जा रही है। ली मेरिडियन होटल से पार्टी ऑफिस तक ये रोड शो निकला जाएगा।रोड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। उसके बाद संसदीय बोर्ड की बैठक शुरू होगी।

CM पद की रेस में आगे कौन?

बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति बन सकती है। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की रेस में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, केशव प्रसाद मौर्य, योगी आदित्यनाथ लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा का नाम सबसे आगे चल रहा है। वहीं उत्तराखंड के सीएम का नाम तय किया जाएगा। सीएम रेस में यहां से सतपाल महाराज, भगत सिंह कोश्यारी और रमेश पोखरियाल निशंक हैं। पार्टी मणिपुर और गोवा में सरकार बनाने की संभावना पर भी माथापच्ची करेगी। बैठक में राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के सभी नेता मौजूद रहेंगे।