न्यूरिया में निशुल्क लगे कैम्प में मोतीयविन्द के 58 मरीज मिले,होगा निशुल्क आपरेशन।

0
949
20191230 135033

न्यूरिया में निशुल्क लगे कैम्प में मोतीयविन्द के 58 मरीज मिले, होगा निशुल्क आपरेशन।
न्यूरिया:- कस्बा न्यूरिया स्थित सावित्री आई केयर सेंटर पर सोमबार को निशुल्क कैम्प लगाकर आंखों मरीजो का निशुल्क परीक्षण किया गया।कैम्प का आयोजन राम मूर्ति अस्पताल भोजीपुरा बरेली की ओर से निशुल्क किया गया,कैम्प में आंखों का चेकअप कर आंखों से संबंधित जरूरी सलाह दी।कैंप में न्यूरिया क्षेत्र के अलावा गांव देहात के आंख के मरीज उपचार कराने पहुंचे। कैंप में पहुंचे मरीजों का डॉ.अक्षय पांडेय एवं डॉ संगीता पुजारा ने कुशलता पूर्वक परीक्षण किया। कैंप में 270 मरीजों की आंखों का परीक्षण किया गया,परीक्षण के दौरान 58 मरीज मोतीयविन्द के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए जिनका ऑपरेशन 5 जनवरी 2020 को निशुल्क किया जाएगा। मोतीयविंद के सभी मरीजों का आप्रेशन राम मूर्ति अस्पताल में निशुल्क किया जाएगा। कैंप लगने से आंखों के मरीजो को बड़ी राहत मिली है कैम्प के दौरान ओपीडी कराने आए मरीजो को निशुल्क दवाई भी दी गई जिससे मरीज काफी खुश खुश नजर आए। डॉ. अक्षय पांडेय ने बताया तीन माह पहले भी इस तरह के कैम्प का आयोजन किया गया था और आगे भी इस तरह के कैंप लगवाए जाते रहेंगे।कैम्प में मकसूद हुसैन, खैरुन्निशा, छोटी, अय्यूब, बाबू, शकीना, टिकोलो देवी,जमुना प्रसाद, महादेव सरकार, ज्वाला प्रसाद समेत 58 मरीजो का 5 जनवरी 2020 को आपरेशन किया जाएगा।

20191230 154557
IMG 20191230 WA0054