बाहर कूड़ा व बिना नक्सा पास कराए निर्माण कराना मकान स्वामी को पड़ा महंगा, एसडीएम के आदेश पर पांच हजार का भरना पड़ा जुर्माना

0
530
without-getting-the-garbage-out-getting-the-construction-done-without-passing-the-carts-cost-the-landlord-expensive-a-fine-of-five-thousand-was-paid-on-the-order-of-sdm

पीलीभीत: स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिग में जिला पिछड़ जाने का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने को नई कार्ययोजना के तहत जिला पीलीभीत की प्रत्येक नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के लिए पर्यवेक्षण एवं नामित नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी।

अब इन अधिकारियों की देख-रेख में प्रत्येक शनिवार और रविवार को सफाई अभियान चलेगा। इसी क्रम में शनिवार सुबह सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने नगर पंचायत न्यूरिया पहुंचे अपर जिलाधिकारी-बित्त अतुल सिंह एक वार्ड में आबादी के बीचो-बीच खाली प्लाट में बाउंड्री नही होने के कारण हुए जलभराव को देख कर लाल ताल हो गए और प्लाट स्वामी को नोटिस जारी करने के आदेश ईओ को दिए साथ ही मोहल्ला खेडा में बाबू राम रस्तोगी के मकान के पास जमीन की ओर झुका पोल देख एक्सईएन अशीम मलिक से फोन पर बार्ता कर अपर जिलाधिकारी ने पोल जल्द दुरुस्त कराने की बात कही तो दूसरी तरफ नगर में निरीक्षण करने पहुचे एसडीएम सदर अविनाश चन्द्र मौर्य ने एक भवन स्वामी पर बिना नक्सा पास कराए मकान का निर्माण व मकान के बाहर कूड़े का ढेर लगाने के कारण 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जिसकी बसूली नगर पंचायत से तत्काल कराई गई।

without-getting-the-garbage-out-getting-the-construction-done-without-passing-the-carts-cost-the-landlord-expensive-a-fine-of-five-thousand-was-paid-on-the-order-of-sdm

एकाएक हुई इस तरह की कार्रवाई से कस्बे में हड़कम्प मच गया कुछ स्थानों से एकाएक घरो के सामने लगे कूड़े के ढेर साफ हो गए ज्ञात रहे शनिवार सुबह से ही निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अतुल सिंह को जहां भी खाली प्लाट व गलियों में लगे ढेर दिखाई दिए वहां वहां सख्त लहजे में नगर पंचायत ईओ को कार्रवाई करने को निर्देशित किया इतना ही नही खाली प्लाट के इर्द गिर्द रह रहे लोगो को कूड़ा डालने पर चिन्हित कर नोटिस जारी कर अधिक से अधिक जुर्माना लगाने को ईओ से कहा अपर जिलाधिकारी का कहना था कूड़ा कूड़े दान में या सफाई कर्मी को दें ताकि सड़क पर कूड़ा ना दिखे।

नामित नोडल अधिकारियों को गली मोहल्लों में घूमते देख नगर पंचायत सफाई कर्मी भी मुस्तेद दिखाई दिए और नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डो में अभियान चलाकर सफाई कराई गई।

without-getting-the-garbage-out-getting-the-construction-done-without-passing-the-carts-cost-the-landlord-expensive-a-fine-of-five-thousand-was-paid-on-the-order-of-sdm

सफाई अभियान के दौरान एडीएम एवं एसडीएम ने सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए जहां भी कमी पाई, वहां वहां सफाई कर्मियों को निर्देशित किया। इस दौरान वार्ड संख्या एक से तीन तक अमिताभ राय एआरटीओ, वार्ड संख्या चार से छह तक महेंद्र प्रताप सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी, वार्ड संख्या सात से दस तक बिजय सक्सेना ईओ नगर पंचायत न्यूरिया एवं वार्ड संख्या ग्यारह से चौदह तक हरेंद्र मिश्रा बांडीजय कर व्यापार की निगरानी में सफाई अभियान चला सभी नामित नोडल अधिकारी अपने अपने तयसुदा वार्डो में सुबह ही पहुच गए और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

mohlla simiti 3 e1624022494238