अमरिया ब्लाक में पहले दिन 974 बच्चो के लगे जेई के टीके।

IMG 20170525 174154
पीलीभीत:-जापानी इंसेफ्लाइटिस (जेई) से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत गुरुबार को हो गई इस अभियान में दिमागी बुखार से बचाव के लिए एक से 15 साल तक के बच्चों को टीके लगाए जाएंगे यह अभियान 25 मई से 11 जून तक चलेगा जिसके तहत पहले दिन ब्लाक अमरिया में लगे 21 शिबिरो में 974 बच्चो को टीके लगाये गये जबकि पहले दिन का टारगेट 1179 बच्चो को टीके लगाये जाने का था।

जेई अभियान का सुभारम्भ गुरुबार सुबह एसडीएम अमरिया पुष्पा देवरार ने ग्राम माधोपुर में किया जिसमे 1 से 15 साल तक के बच्चो का टीकाकरण हुआ पहले दिन शिबिर पर टीका लगबाने की लिये बच्चो में उत्साह देखा गया इस अभियान के तहत ब्लाक अमरिया में 21 शिबिर अलग अलग गांव में लगाये गये पहले दिन लगे शिबिऱो में ब्लाक अमरिया 1179 बच्चो में से 974 बच्चो का टीकाकरण हुआ जो निशुल्क लगाये गये ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्धक जसीम हुसैन ने बताया ब्लाक अमरिया में 11 जून तक 334 शिबिर अलग अलग गांव में लगेंगे जिनमे 14578 बच्चो के टीका लगाये जाने का लक्ष्य लिया गया है।इस दौरान ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक जसीम हुसैन के अलाबा यूनिसेफ से योगेन्द्र मोहन,आदि मौजद रहे