शीशगढ़ में बने पहले बरातघर का हुआ उदघाटन, जुटी सैकड़ो की भीड़।

IMG 20170513 163310

बरेली/शीशगढ़:- शीशगढ़ में बने बरातघर का उदघाटन सैय्यद मुर्तजा अली मियां के साथ नगर पंचायत चेयरमैन हाजी जाहिद गुड्डू के हाथों कर दिया गया बरात घर के उदघाटन के बाद कस्बे के लोगो ने ख़ुशी का इजहार किया।

कस्बे के मोहल्ला गढ़ी पर बने पहले भव्य बरातघर का उदघाटन शुक्रबार की रात में कर दिया गया उदघाटन सैय्यद मुर्तजा अली मियां के साथ नगर पंचायत चेयरमैन हाजी ज़ाहिद हुसैन गुड्डू के हाथों किया गया FB IMG 1494635957607इस दौरान बरात घर में सैकड़ो की तैदात में कस्बे के लोग जमा हुए इस मौके पर नगर पंचायत चेयरमैन ने एक जनसभा को सम्भोदित करते हुए कहा शीशगढ़ में बर्षो से बरातघर की जरूरत थी जिसकी बार बार मांग भी उठ रही थी जिसको ध्यान में रखते हुए कस्बे में समुदायिक बरातघर बनाने के लिये बोर्ड की मीटिंग में प्रस्ताब रखा गया था IMG 20170513 163230जिसकी स्वकृति के बाद बरातघर बनने के लिये जरूरी कागजी कार्यबाही की गई उसके बाद करीब एक साल के अंदर भब्य बरातघर का निर्माण हुआ जिसके निर्माण में 1 करोड़ 90 लाख रुपयो की लागत आई बरातघर बनने के बाद कस्बे में होने बाली शादी बरातों में कस्बे के लोगो बड़ी राहत मिलेगी इस बरातघर को शादी ब्याह में इस्तेमाल करने के लिये 35 सौ रुपयो देने होंगे जो सरकारी खजाने में जमा होंगे इस मौके पर नगर पंचायत सभासद हाजी सिराज अहमद,अजय अग्रबाल, अब्दुल कलाम, बिरेन्द्र देवल,शकील अहमद, हसीब अहमद, वकील अहमद, जुबैर अहमद,कृष्ण पाल, राम गुलाम आदि लोग मौजूद रहे।