गली में बिजली का तार टूटा, बड़ा हादसा टला,बाल बाल वचा ई रिक्सा बाला।

0
989
whatsaap logo 24

पीलीभीत: कस्बा न्यूरिया के मोहल्ला तिगड़ी में मस्जिद बाली गली में बिजली के पोलो पर वर्षो पुराने झूलते जर्जर हो चुके बिजली के तार आए दिन टूट रहे है हर बार जोड़ लगा कर बिजली की सप्लाई सुरु करा दी जाती है जो गली से निकलने बालो के लिए खतरे से कम नही हैं बुधवार की रात आठ बजे मोहल्ला तिगड़ी की मस्जिद बाली गली में दो जगह से तार टूट गया था।

20200902 210901 1

तारो को जोड़कर बिधुत बिभागिये कर्मी बिजली घर पहुचे ही होंगे इस बीच इसी गली में फिर दो तार और टूट गए गनीमत यह रही तार टूटते बक्त छुटी चिंगारी की आवाज सुन ई रिक्सा चालक रुक गया अगर चिंगारी छूटने की आवाज रिक्सा चालक के कान तक नही पहुचती तो बड़ा हादसा हो सकता था।गली में खड़े यूबक ने बताया अंधेरा होने की बजह से रिक्शा चालक अपनी रफ्तार से मजदूरी कर घर लौट रहा था अगर तार टूटते बक्त छुटी चिंगारी की आवाज सुनाई नही आती तो तारो की चपेट में आ जाता।तार टूटने की सूचना मिलते ही बिजली सप्लाई बंद कर बिजली बिभागिये कर्मियों ने एक बार फिर तार जोड़ दिए।