थाना न्यूरिया में हुई पीस कमेटी की बैठक, सोशल मीडिया पर रहेगी कड़ी निगरानी।

0
322

पीलीभीत:-अयोध्‍या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर एवं ईद मिलादुन्नवी के पर्व को लेकर न्यूरिया थाना परिसर में शांति व्‍यवस्‍था कायम करने के लिए पीस कमेटी की बैठक की गई।
बैठक रविवार सुबह 11 बजे थाना प्रभारी निरीक्षक विरजाराम के नेतृत्व में हुई बैठक में न्यूरिया नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि अब्दुल फय्युम मझोला चेयरमैन डा मुन्ने खां के अलाबा थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव के प्रधान एवं सम्भ्रांत लोग शामिल हुए।बैठक में अयोध्‍या मामले में सुप्रीम कोर्ट के आने बाले निर्णय एवं ईद मिलादुन्नवी के पर्व को लेकर चर्चा की गई इस दौरान जोर देते हुए कहा गया सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने या उत्‍तेजक बयानों को पोस्‍ट करने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी इस दौरान बैठक में उपस्थित समस्थ सम्भ्रांत लोगो से सहयोग की अपील करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक विरजाराम ने कहा क्षेत्र में अफवाह फैलाने वालों या संदिग्‍ध गतिविधियों में लिप्‍त लोगों के बारे में समय पर जानकारी दें ताकि उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके साथ ही सभी सम्भ्रांत लोगो से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की गई और कहा ईदमिलादुन्नवी का पर्व परम्परागत तरीके से मनाए और जुलूस तय सुदा मार्ग से ही निकाले।इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि पूर्व चेयरमैन अब्दुल फय्युम ने कहा हम सभी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना है फैसला किसी के हक में आएं जवकि मझोला चेयरमैन डॉ मुन्ने ख़ाँ ने अपनी बात कहते हुए एक शेर पड़ा उन्होंने कहा जमीने हिन्द को गुलशन बनाने की जरूरत है,बकार इसका बढ़ाने की जरूरत है।ना हिन्दू है ना मुसलमान वस हिंदुस्तानी है,यह हक की बात है सबको बताने की जरूरत है।इस दौरान वैठक में नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि पूर्व चेयरमैन अब्दुल फय्युम, मझोला नगर पंचायत चेयरमैन डॉ मुन्ने खां, मदरसा दारुउलूम गौसिया के प्रवन्धक सिराज अहमद, राकेश गुप्ता, आतिफ मुख्तार, मौलाना रईसुद्दीन, मौलाना अखलाक, सभासद शरफुद्दीन नूरी, शौकत अली, रहीस अहमद, शाहिद हुसैन, हरद्वारी लाल, शफीक अहमद, सज्जाद हुसैन, जमालुद्दीन, रिजवान खान, नूर अहमद, शकील अहमद, डॉ रईस अहमद, संजू पांडेय, डॉ दिवाकर समेत सैकड़ो सम्भ्रांत लोग शामिल हुए।