झूले का पालना टूटने से हुई पति-पत्नी की मौत के बाद म्रतक के घर पहुचे सीओ सदर व प्रभारी निरीक्षक न्यूरिया ने आर्थिक मद्त कर किया सरहानीय कार्य।

0
304

झूले का पालना टूटने से हुई पति-पत्नी की मौत के बाद म्रतक के घर पहुचे सीओ सदर व प्रभारी निरीक्षक न्यूरिया ने की आर्थिक मद्त।
न्यूरिया:-नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में थाना न्यूरिया की मंझोला चौकी क्षेत्र की जोशी कालोनी में चल रहे मेले के दौरान 12 अप्रेल को झूले का पालना टूटने से पति-पत्नी व पुत्र जख्मी हो गए थे।घायलों में पति-पत्नी की म्रत्यु हो गई थी जबकि पुत्र गम्भीर रूप से जख्मी हो गया था जिसका इलाज चल रहा है। म्रतक बसन्ती पति अशोक ब पुत्र गौरब को साथ लेकर मेला देखने शिब नगर उधमसिंह नगर से अपने मायके जोशी कालोनी से आई थी।पूछताछ के सिलसिले में गुरुबार को क्षेत्राधिकारी सदर योगेन्द्र कुमार व थाना प्रभारी निरीक्षक शहरोज अनवर जोशी कालोनी म्रतक बसन्ती के मायके गए तो पता चला परिबार बेहद गरीब है उनके टूटे फूटे से घर मे खाने पीने तक का सामान नही था यह बात जानकर फौरन सीओ सदर व प्रभारी निरीक्षक ने आर्थिक मद्त का फैसला कर म्रतक बसंती के माता-पिता को 20 हजार रुपये नगद ब 25 kg चावल,1कुन्तल गेहूँ इलेक्ट्रिक सीलिंग फैन व टेबल फैन, वल्ब, गैस चूल्हा व सिलेंडर ,बिजली कनेक्शन व जरूरत का अन्य सामान भी मार्किट से खरीद कर दिया।पुलिस द्वारा गरीब परिबार की इस तरह मद्त किए जाने की हर तरफ सराहना की जा रही है।