एसडीएम सदर ने बीएलओ व सभासदों के साथ बैठक कर महिला मतदाताओं का अनुपात और इपिक रेशियो बढ़ाने को किया जागरूक।

0
864

न्यूरिया:- न्यूरिया नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार सायं साढ़े 5 बजे उपजिलाधिकारी अविनाश चन्द्र मौर्य ने चुनावी पाठशाला के अंतर्गत सभासद व बीएलओ संग बैठक कर मतदाता पंजीकरण की गति बढ़ाने के लिए जागरूक किया |

इस दौरान उपजिलाधिकारी ने बूथ क्रमवार बीएलओ से उनके बूथो की प्रगति रिपोर्ट साझा की तो दूसरी तरफ जिन बूथ की मतदाता सूची में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओ का अनुपात व एपिक रेशियो कम होने के कारणों को जाना इस दौरान उपजिलाधिकारी ने सभासदों से बीएलओ का सहयोग करने की अपील की ताकि न्यूरिया नगर पंचायत की मतदाता सूची में महिला मतदाताओं का अनुपात व इपिक रेशियो बढ़ाया जा सके |

जिन युवको की उम्र 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष हो चुकी है उनके वोट बनवा कर एपिक रेशियो को बढ़ाया जा सकता जिस पर पूरी तनमन्यता के साथ सभी बीएलओ व सभासद अपने अपने वार्ड बूथ पर उन युवको व युवतियों को चिन्हित कर बोटर लिस्ट में उनके नाम सम्मलित कराएं जिनकी उम्र 18 बर्ष पूर्ण हो चुकी है और अभी तक बोट नही बने हैं इस बीच नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि अब्दुल फय्यूम ने उपजिलाधिकारी को आस्वस्थ करते हुए कहा वह बोटर लिस्ट में नए मतदाता जोड़ने और जेंडर अनुपात को बढ़ाने में बीएलओ को पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।

इस दौरान नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि अब्दुल फय्यूम, अधिशासी अधिकारी बिजय कुमार सक्सेना, लेखपाल गजेंद्र कुमार के अलावा सभासद अब्दुल सत्तार, शौकत अली, नूर अहमद, हरद्वारी लाल, रिजबान खां, सज्जाद हुसैन, शफीक अहमद, रहीस अहमद आदि मौजूद रहे।