विधायक किशन लाल राजपूत ने किया संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ।

IMG 20200704 WA0000

पीलीभीत: कोरोना संक्रमण से चल रही जंग के बीच बरसात के मौसम को देखते हुए जनपद पीलीभीत के न्यूरिया क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि संचारी रोगों के रोकथाम के लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरूआत की गई, जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक किशन लाल राजपूत ने किया।

Sanchari

संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ न्यूरिया समुदायिक स्वास्थ केंद्र पर शुक्रवार दोपहर 1 बजे क्षेत्रीय विधायक किशन लाल राजपूत के हाथों किया गया।संचारी रोग नियंत्रण अभियान की विधिवत शुरूआत करते हुए क्षेत्रीय विधायक ने कहा गांव, क्षेत्र व जनपद को रोगमुक्त कराने के लिए सभी को मिलकर इस अभियान को सफल बनाना है विधायक ने कहा संचारी रोग नियंत्रण अभियान की सफलता के कारण वेक्टर जनित रोग जैसी बीमारियों में काफी कमी आई है। विधायक ने बताया पूरे प्रदेश में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से शुरू होकर आगामी 31 जुलाई 2020 तक चलेगा इस दौरान स्वास्थ बिभाग की टीम गांव देहात में जाकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत लोगो को जागरूक करेगी इस दौरान सफाई व्यवस्था पर भी नजर रहेगी इतना ही नही संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के सभी नागरिकों का साथ चाहिए।इस बीच सीएचसी प्रभारी डॉ एएच अंसारी ने कहा जागरूकता व आम जनमानस के सहयोग से ही वेक्टर जनित रोगों पर नियंत्रण पाया जा सकता है लोग घरों में साफ-सफाई रखें, जल जमाव न होने दें, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अबश्य करें।डॉ ने कहा कस्बा, गांव या अपने आसपास यदि किसी को बुखार होता है तो तत्काल इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल में जांच जरूर कराएं।इस दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ एएच अंसारी, थाना प्रभारी निरीक्षक खीम सिंह जलाल के अलाबा बीपीएम शकुंतला पाल,डॉ राजीब सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।