मरने के बाद भी महिला दिला गई माँ की ममता का एहसास, पीता रहा बच्चा दूध। ।

IMG 20170528 031811
मां- एक ऐसा शब्द है जिसमें पूरी दुनिया समाई हुई है इसका इतना बड़ा दिल की हंसते- हंसते अपने बच्चों के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर दें। इतनी मर्म कि बच्चे को चोट लगे तो उसकी आंख भर आएं। इतनी महान की अपने बच्चे की खुशी के लिए चुपके से अपनी सारी खुशियां त्याग दे।

मां से बढ़कर ना हमें कभी कोई कर पाया है और ना ही कभी कोई कर पाएगा।एक ऐसी ही दुखियारी मां के बारें में आज हम आपको बताने जा रहें हैं जिसका जिन्दगी साथ छोड़ रही थी लेकिन फिर भी उसने अपने बच्चे की भूख मिटाई। जी हां, यह कोई कहानी नहीं बल्कि हाल ही में हुई एक दुख भरी घटना है जिसमें एक मां ने अपनी आखरी सांसों में भी अपने बच्चे की चिंता लगी हुई थी। जिन्दगी ने उसका साथ तो छोड़ ही दिया लेकिन बह मां जाते- जाते अपने बच्चे की भूंख मिटाती रही और अपनी छाती से लगाये दम तोड़ दिया जिसकी एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब बायरल हुई दरसल यह दुखद घटना है बुंदेलखंड में स्थित दमोह में हुई जहां सुबह करीब 6 बजे के करीब लोगों ने एक छोटे बच्चे को रोते देखा बच्ची के पास एक महिला बेसुध पड़ी थी और करीब डेढ़ साल का एक छोटा सा बच्चा अपनी मां की छाती से चिपक कर दूध पी रहा था आप-पास से गज़रते लोगों ने जब उस महिला को बेसूध ऐसे सड़क पर लेते देखा तो उन्हे मेहसूस हुआ की कुछ ठीक नहीं है तब लोगों ने करीब जाकर उस महिला को हिला कर उठाने की कोशिश की तो पता चला कि उस महिला की मौत हो चुकी है इतना पता चलते ही महिला के पास भीड़ जमा हो गई इस घटना की लोगों ने तुरंत जीआरपीएफ व एफएसएल की अधिकारी को सुचित किया तब जाकर महिला की जाँच पड़ताल की गई तब इस बात के संकेत मिले यह महिला ट्रेन से उतरते हुए गिर गई होगी तभी इसके यह गुम चोटे आई होंगी जिससे उसकी मौत हो गई।महिला के कान और नाक से आते खून को देखकर भी ये अंदाज़ा लगाया अंदरुनी चोट आने के कारण वह बेहोश हो गई होगी। लेकिन बच्चे के रोने की आवाज़ सुनकर उसे कुछ चेतना आई होगी तो उसने कुछ हिम्मत कर अपने बच्चे को बिस्किट का पैकेट पकड़ाया होगा और दुध पिलाया होगा। मौके पर पहुंची पुलिस को महिला के शव के पास ही एक बिस्किट का पैकेट मिला और साथ ही बच्चे के हाथ में भी बिस्कीट का एक टुकड़ा था। हालांकि, अब तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। महिला के बटवे से टिकमगढ़ के एक ज्वैलर्स की दुकान का नाम लिखा हुआ पर्चा मिला है। उसके अलावा एक 500 का नोट और कुछ 70 रुपय मिले हैं।