शीशगढ़ में सट्टे का बिरोध कर रहे अखलाक को ही पुलिस ने धमकी दे डाली।

0
823

IMG 20170426 214537
बरेली/शीशगढ़:- सटटा खाड़बाड़ को रोकने के लिये कस्बे के अख़लाक़ ने आबाज उठाई थी जिसके सम्बन्ध में इसी सप्ताह आईपीएल के मैच और दिल्ली से लगने बाले सट्टे को बंद कराने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को प्राथना पत्र दिया था।

जिसकी जांच थाना शीशगढ़ में आने के बाद कस्बा इंचार्ज ने उल्टा शिकायतकर्ता को थाने बुलाकर फटकार लगाई इतना ही नही पुलिस ने शिकायतकर्ता को धमकाते हुए गम्भीर धाराएं लगाकर जेल में डालने की धमकी भी दे डाली इस बीच पुलिस शिकायतकर्ता के साथ सिपाही और दरोगा ने हाथापाई भी की इतना कुछ होने के बाद शिकायतकर्ता ने 25 अप्रैल को फिर डीएम, एसपी और मुख्यमंत्री को अबगत कराते हुए पत्र लिखा जिसमे शिकायतकर्ता ने पुलिस पर सटटा में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कस्बे में खुलेआम सट्टे का काला कारोबार चल रहा है जो अब आईपीएल के मैच सुरु होने के बाद और बढ़ गया है उसके बाबजूद पुलिस अंजान बनी हुई है इतना सब कुछ होते हुए भी पुलिस कुछ भी नही देख पा रही है उल्टा सट्टे की शिकायत करने बाले को डरा धमका रही रही हैं।शिकायतकर्ता का कहना है एक तरफ पुलिस थाने बुलाकर धमका रही है तो दूसरी तरफ सट्टे में लिप्त सटोरिये उन्हें ब उनके परिबार को जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं शिकायतकर्ता ने पत्र के माध्यम से कहा है बह आखिरी दम तक यह लड़ाई जारी रखेंगे अगर पुलिस प्रसासन ने जल्द सट्टे में लिप्त दरोगा, सिपाही और सटटा संचालन में लिप्त लोगो पर कार्यबाही नही की तो बह मजबूरन भूख हड़ताल पर बैठ जायेगा।