डीएम के निरीक्षण में बीज गोदाम मतदय स्थल फेल, नए पोलिंग बूथ बनाए जाने के लिए हुई बैठक।

0
539

न्यूरिया-पीलीभीत।नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रसासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। चुनाव की तैयारियों को लेकर दस अप्रेल को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्ष्कार ने एडीएम एफआर राम सिंह गौतम व एसडीएम सदर अमित कुमार के साथ नगर पंचायत न्यूरिया के मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया था निरीक्षण में बीज गोदाम मतदेय स्थल को लेकर जिलाधिकारी सन्तुष्ट नजर नहीं आये और उक्त मतदेय स्थल के लिए नए मतदेय स्थल का चयन करने की जिम्मेदारी एसडीएम सदर को दी गई जिसके अंतर्गत बीज गोदाम मतदेय स्थल की जगह इस्लामिया स्कूल के नाम का प्रताब देने की बात कही गई जिसके सम्वन्ध में शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय में नायव तहसीलदार अभिनय सिंह व अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार वागी की अध्यक्षता में सम्भावित प्रत्याशियो के साथ बैठक की गई बैठक के दौरान थानाध्यक्ष उदवीर सिंह भी मौजूद रहे।

बैठक में बीज गोदाम मतदेय स्थल की जगह इस्लामिया स्कूल के नाम पर सहमति नही वन पाई और सभी संभावित प्रत्याशी बीज गोदाम को मतदेय स्थल बनाए जाने पर ही सहमत नजर आए उन्होंने तर्क दिया अगर मतदेय स्थल को बदला गया तो वोट प्रतिशत काफी कम रहे सकता है क्योंकि बीज गोदाम से इस्लामिया स्कूल की दूरी अधिक होने के काऱण उम्रदराज मतदाताओं के अलावा व दिव्यांग मतदाताओ को मतदेय स्थल तक पहुचना आसान नही होगा जिसके चलते मतदान का प्रतिशत कम रह सकता है।पूर्ब चेयरमैन व आगामी नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद की प्रत्यासी निवर्तमान अध्यक्ष माजदा वेगम के पति अब्दुल फय्यूम ने अपनी बात रखते हुए कहा बीज गोदाम पर पहले से ही मतदय स्थल बनाए जाते रहे है बिगत हुए विधानसभा 2022 के चुनाव में भी मतदान हुआ था।अब अगर इमारत में कुछ कमी आई है तो उसका सुधार समय रहते किया जा सकता है मतदेय स्थल बदलने से मतदान प्रतिशत कम रह सकता है इस पर प्रसाशन को ध्यान देना चाहिए बैठक में मोहल्ला तिगड़ी वार्ड 10 की निर्वतमान सभासद इमराना के प्रतिनिधि ने सुझाव देते हुए कहा बीज गोदाम मतदेय स्थल की जगह प्राथमिक विद्यालय नं० 2 को मतदेय स्थल वना दिया जाए जबकि प्राथमिक विद्यालय नं० 2 में पड़ने बाले वार्ड नं० 8 के मतदाताओं के लिए इस्लामियां स्कूल को मतदेय स्थल वनाया जाए यह वेहतर विकल्प रहेगा।बैठक में अब्दुल फय्यूम के अलाबा, राकेश चन्द्र गुप्ता, मो आरिफ उर्फ आतिफ, साबिर हसन, शरफ़ुद्दीन नूरी, कदीम खां, तसलीम अहमद, अब्दुल सत्तार, अहमद नवी, अलीम अहमद आदि मौजूद रहे।