मदर जुबैदा हायर सेकेण्डरी स्कूल मे हुई स्पोर्ट्स मीट प्रतियोगिता मे तीसरे दिन ग्रीन हॉउस का रहा दबदबा।

0
956

न्यूरिया। मदर जुबैदा हायर सेकेंडरी स्कूल में 19 फ़रवरी से शुरू हुई चार दिवसीय स्पोर्ट्स मीट प्रतियोगिता के तीसरे दिन ग्रीन हाउस का दबदबा रहा,
तीसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ टॉर्च बेयरिंग से किया गया जिसके तुरंत बाद सारे हॉउस ने मार्च पास्ट किया। कक्षा 1 के छात्रों ने पॉम. पॉम डांस एवं कक्षा 7 व 8 के छात्रों ने स्ट्रिप डांस करके सभी का मनमोह लिया।

खेल प्रतियोगिताओं में प्ले ग्रुप से कक्षा 10 तक के छात्रों ने प्रतिभाग किया उनके बीच 100 व 200 मीटर दौड़ हुई इसके अलाबा 200 मीटर रिले दौड़ 100 मीटर बाधा दौड़ एवं बॉक्स दौड़, काउंटिंग गिलास प्रतियोगिता, गिलास मीनार मेकिंग प्रतियोगिता, ब्लॉक दौड़, पेयर दौड़, स्लो साइकिल दौड़, रस्सा-कस्सी, कबड्डी, खो खो, वॉलीबॉल, लेमन स्पून दौड़, पुशिंग दौड़, मैट पुलिंग दौड़ आदि खेल प्रतियोगितायें हुईं।

प्रतियोगिताओं का आयोजन हाउस वाइज व बालक बालिका वर्ग के अनुसार किया गया सभी खिलाड़ियों ने अपनी अपनी टीम को जिताने में एड़ी चोटी का ज़ोर लगाया।वॉलीबॉल प्रतियोगिता की विजेता यलो गुरुप की टीम रही तो वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में रेड हाउस की टीम विजेता रही।खो खो में बालिका वर्ग में ग्रीन हाउस ने जीत का सेहरा अपने सर सजाया।इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।