बीच बाजार पहुचे एसडीएम ने दी नई गाइडलाइन की जानकारी बताया एक दिन दाहिने और एक दिन बाएं तरफ की खुलेंगीं दुकाने।

0
1256
IMG 20200715 WA0002

पीलीभीत :जिला प्रशासन के द्वारा जारी नई गाइडलाइन के अनुसार जनपद में एक दिन दाहिने तो एक दिन बाएं तरफ की खुलेंगीं दुकाने नई गाइडलाइन बृहस्पतिवार से लागू की जाएगी जिसकी जानकारी उप जिलाधिकारी ने थाना न्यूरिया के प्रांगड़ में आयोजित बैठक में दी।बैठक के बाद उप जिलाधिकारी सीधे बीच बाजार पहुच गए और माइक लेकर खुद दुकानदारो को नई गाइडलाइन के बारे में बिस्तार पूर्वक जानकारी दी साथ ही दाहिने और बाएं तरफ दिशाएं भी तय कर दुकानदारो से बृहस्पतिवार से नई गाइडलाइन का पालन करने की अपील करते हुए कहा दो गज की दूरी मास्क है जरूरी इसका भी पालन करना है अगर कोई ग्राहक बिना मास्क खरीदारी करने आता है तो उसे कतई सामान ना दें अगर कोई दुकानदार ऐसे ग्राहक को सामान बुलाकर दे तो उसकी सूचना दें ताकि दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके। उधर थाना प्रांगण में आयोजित बैठक में उपजिलाधिकारी अविनाश चन्द्र मौर्य ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी बिजय कुमार सक्सेना को नगर में नई गाइडलाइन के प्रसार प्रचार के लिए लिए क्षेत्र में फ्लेक्सी बोर्ड लगाने एवं नगर में एनाउंसमेंट कराकर दुकानदार एवं ग्राहकों को जानकारी देने के लिए निर्देशित किया इस दौरान उप जिलाधिकारी ने थाना प्रभारी निरीक्षक खीम सिंह जलाल से शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कराने के लिए कहा।

नई गाइड लाइन के अनुसार अब नगर की दुकानो/प्रतिष्ठानो को दो भागों में बांटा गया है।दाहिनी ओर की दुकाने सोमवार बुधवार एवं बायीं ओर की दुकानें मंगलवार और बृहस्पतिवार को निर्धारित समय अनुसार खोली जाएंगी तथा शुक्रवार को आधा दिन दाहिनी ओर और आधा दिन बायीं तरफ की की दुकाने एवं प्रतिष्ठान खोले जाएंगे। सोमबार और बुधवार को सुबह 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक दुकाने खुलेंगीं जबकि शुक्रवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक दुकाने एवं प्रतिष्ठान खुलेंगे।मंगलवार और बृहस्पतिवार को वायी ओर की दुकाने सुबह 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुलेंगीं जबकि शुक्रवार को बायीं तरफ की दुकाने दोपहर 3 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुलेंगीं।शनिवार और रविबार को आवश्यक सेबाओ की दुकाने छोड़कर पूर्ण रूप से बंद रहेगा। बैठक में प्रभारी निरीक्षक खीम सिंह जलाल, कस्बा इंचार्ज राजीब कुमार, अधिशासी अधिकारी बिजय कुमार सक्सेना, चेयरमैन प्रतिनिधि अब्दुल फय्युम, सभासद सरफुद्दीन नूरी, रिजबान खां, हरद्वारी लाल, राजीब गुप्ता, अवजाल अहमद, पबन कुमार अग्रवाल, अंसार अहमद ,व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, मो अय्यूब मौजूद रहे।