थाना समाधान दिवस में डीएम- एसपी ने सुनीं शिकायतें, एसडीएम व सीओ भी रहे मौजूद।

0
871

थाना समाधान दिवस में डीएम- एसपी ने सुनीं शिकायतें, एसडीएम एवं सीओ भी रहे मौजूद।

BeautyPlus 20171007200624 save
पीलीभीत/न्यूरिया:- थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी शीतल बर्मा एवं पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने आई 12 जनशिकायतें को सुना जिसमे से 7 शिकायतो का मौके पर निस्तारण किया तो 5 शिकायतो का निस्तारण करने के लिए 3 टीमें गठित कर हल्के के दरोगाओं के साथ लेखपालो को शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने का आदेश दिया गया इस दौरान एसडीएम सदर पूर्णिमा सिंह के साथ सीओ सदर योगेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे।
थाना न्यूरिया में माह के प्रथम शनिबार को आयोजित थाना समाधान दिबस में जनशिकायतो को सुनने के लिए जिलाधिकारी शीतल बर्मा पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी संग दोपहर 11 बजे थाना न्यूरिया समाधान दिबस में पहुची और करीब देड घण्टे तक रुककर एक दर्जन शिकायतो को सुना शिकायतो में अधिकतर शिकायतें जमीनी बिबाद से सम्बंधित रही जिनमें से 7 शिकायतो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया बाकी 5 शिकायतो के निस्तारण के लिए माजिद अली, शलेन्द्र प्रताब सिंह और शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिनमे हल्के के लेखपाल व राजस्व निरीक्षक के अलाबा बीट के सिपाही सामिल है उससे पहले एसडीएम सदर पूर्णिमा सिंह के साथ सीओ सदर योगेन्द्र कुमार और थाना प्रभारी जसपाल सिंह ग्बाल जनशिकायतें सुन रहे थे।इस दौरान एसएसआई वाजपई, मझोला चौकी इंचार्ज राकेश चन्द्र, धनकुना चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र पाल सिंह, कस्बा इंचार्ज शैलेन्द्र प्रताब सिंह, एसआई माजिद अली, शैलेन्द्र सिंह के अलाबा राजस्व निरीक्षक रबि, लेखपाल रमेश तिबारी, उमेश सक्सेना, कर्णबीर समेत समस्थ क्षेत्र के लेखपाल मौजूद रहे।IMG 20171007 132216
▶जिलाधिकारी एवं एसपी के सामने जनता ने बिजली सड़क की रखी समस्या।BeautyPlus 20171007200709 save
थाना न्यूरिया में आयोजित थाना समाधान दिबस में एसपी संग पहुची जिलाधिकारी ने फरियादियो के साथ साथ न्यूरिया थाना के कस्बा न्यूरिया, मझोला समेत क्षेत्र के आम नागरिको की जन समस्याओ को भी सुना और बातचीत की इस बीच जिलाधिकारी शीतल बर्मा के सामने पूर्ब चेयरमैन अब्दुल फय्युम ने क्षेत्र में फैले बिजली के जर्जर तारो की समस्या को रखा जिस पर जिलाधिकारी ने अस्वस्थ करते हुए बताया बिजली के जर्जर तारो ब अन्य बिजली की समस्याओ का जल्द समाधान हो जायेगा जिसके लिए उच्च स्तर के अधिकारियो से बार्ता की जा चुकी है इस बीच भाजपा नेता राकेश चन्द्र गुप्ता ने जिलाधिकारी के सामने न्यूरिया कालोनी रेलबे फाटक के पास बिबादित निर्माणाधीन सड़क का मुद्दा सामने रखा जो काफी से समय से बिबादित बना हुआ है राकेश गुप्ता ने जिलाधिकारी से स्टीमेट के हिसाब से चौड़ी सड़क का निर्माण कराने की बात कही उनके मुताबिक स्टीमेट के हिसाब से सड़क 11 फिट चौड़ी बननी चाहिए लेकिन नगर पंचायत ने 40 फिट चौड़ी सड़क का निर्माण कार्य कराया था जिसको बिबाद के बाद रोक दिया गया था इस डीएम ने नराजगी जताते हुए कहा इतनी चौड़ी सड़क की क्या जरूरत थी सबाल करते हुए जिलाधिकारी ने ईओ से जब पूछा क्या कस्बे की सारी सड़के वन चुकी है जो यह सड़क इतनी चौड़ी बनाई जा रही है इस पर ईओ कोई जबाब नही दे सके इस दौरान एसपी कलानिधि नैथानी क्षेत्र की जनता से काफी खुश नजर आए उनके अब तक के तजुर्बे के मुताबिक यहां की जनता अमन चाहती है इस लिए यहाँ पर बड़े से बड़ा त्यौहार शांति पुर्बक सम्पन्न हो जाता है और पुलिस को अतिरिक्त ऐहत्यात की जरूरत नही पड़ती जिसमे थाना क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगो का बड़ा हाथ रहता है ।IMG 20171007 105955 HDRएसपी के मुताबिक यहां पर अधिकतर मामले गांव स्तर के आते है जिन्हें गांव में ही रोका जा सकता है लेकिन आपसी राजनितिक मतभेदों के चलते छोटे छोटे मामले भी एसपी डीएम तक पहुचते है जिन्हें रोका जा सकता है आपसी समझ के बाद उन्होंने कहा थाना क्षेत्र में क्राइम कम है उन्होंने थाना न्यूरिया में पुलिस की कार्यशैली ब व्यबहार को लेकर जनता से सबाल किया तो जनता पुलिस की कार्यशैली से सन्तुष्ट नजर आई तो इस बीच एसपी सट्टे और नशे के कारोबार को रोकने के लिए सख्त दिखे उन्होंने जनता से सट्टे और नशे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस की मदत करने को कहा उन्होंने बताया सट्टे और नशे पर अंकुश लगाने के लिए जिला स्तर पर कार्यबाही की गई जिसमें दर्जनों आरोपियों को जेल भेजा गया है।इस मौके पर अब्दुल फ्य्युम, हिलाल अहमद, राकेश चन्द्र गुप्ता, सरफुद्दीन नूरी, कुलदीप सिंह, रामू गुप्ता, अजय गोयल, डा मुन्ने ख़ाँ, कपिल अग्रवाल, प्रेम चन्द्र गोयल, लियाकत सलमानी, सलीम इदरीसी, कमाल अहमद, हरद्वारी लाल, डा गेंदल लाल समेत दर्जनों सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।