पीलीभीत में बाघ का लगातार दूसरे दिन कहर जारी, शमशुल रहमान को बनाया 17 बा शिकार।

0
752

IMG 20170808 195756
पीलीभीत:-जंगल से बाहर निकल कर आया बाघ अब और खतरनाक हो गया है बाघ ने दो दिन में लगातार दो यूबको को अपना निबाला बना लिया है बाघ की इस तरह दो दिन में हुई इन घटनाओ के बाद अमरिया और जहानाबाद थाना क्षेत्र के कई गांवो में दहसत फ़ैल गई।
IMG 20170807 WA0250बाघ ने जहां सोमबार को अमरिया थाना क्षेत्र के गांव डांग निबासी मो तसलीम उम्र 28 बर्ष को अड़ौली गांव में खेत पर खाध की बुबाई करते बक्त हमला कर अपना शिकार बना लिया था। बाघ के हमले में तसलीम की मौके पर मौत हो गई थी इस घटना के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी का माहोल पैदा हो गया था देखते देखते मौके पर पहुची वन विभाग की टीम ने बाघ को पकड़ने के लिए काम्बिंग सुरु की थी जो दूसरे दिनIMG 20170808 195329
मंगलबार को भी जारी थी इसी दौरान सायं करीब 5 बजे अड़ौली गांव से करीब पांच किमी दूर बाघ ने चिरैन्दापुर पट्टी गांव में खेत पर काम कर रहे माधोपुर पट्टी के शमशुल रहमान को अपना शिकार बना लिया मात्र 24 घण्टो में दो लगातार घटनाओ के बाद वन विभागिये अधिकारी भी सकते में आ गए और फौरन अड़ौली से चिरैन्दापुर पट्टी की तरफ दौड़ पड़े तब तक घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई इस बीच वन विभागिये अधिकारियो को उत्तेजित भीड़ के आक्रोश का सामना करना पड़ा ग्रामीण इन घटनाओ में वन विभाग की लापरबाही बता रहे थे।