खेत में काम कर रहा किसान बाघ को देख कर भागा,कुछ दूर जाकर बिहोश होकर गिरा।

0
1291

IMG 20170328 213307
न्यूरिया:-लगातार बाघ की चहल कदमी से टाइगर रिजर्ब महोब रेंज से सटे खेत खलिहानों पर जाते हुऐ किसानों के हाथ पैर फूलने लगे है पिछले कुछ दिनों में आधा दर्जन से अधिक गाँवो में बाघ देखा गया या तो उसके पांव के निसान मिले है सोमबार को खरगापुर गांव में बाघ के पांव के निशान मिले तो मंगलबार की सुबह 6 से बजे के बीच बाघ को पंडरी गांव के इर्द गिर्द गन्ने के खेतों में ग्रामीणों ने देखा बाघ दिखने के बाद गांव के लोगो ने बन बिभाग की टीम को सुचना दी सूचना मिलने पर महोब रेंज के बन दरोगा विशिष्ट कुमार पंडरी गांव की तरफ बड़े ही थे बाघ के कल्लिया पहुचने की खबर फ़ैल गई कल्लिया में खेत पर काम कर रहे किसान बेद प्रकाश ने बाघ को नजदीक से देखा उस बक्त बाघ पंडरी के रास्ते चकरोड में चलते हुऐ बेद प्रकास के खेत की तरफ बढ़ रहा था शायद बाघ की नजर खेत में गुड़ाई कर रहे किसान पर नही पड़ी थी अगर बाघ की नजर किसान पर पड़ जाती तो बड़ी घटना घट सकती थी किसान ने बाघ को देखने के बाद खेत से भाग लगा दी,

IMG 20170328 213408 भागते भागते किसान सड़क के पास बने देब स्थान पर जाकर बिहोश होकर गिर पड़ा रास्ते से निकल रहे राहगीऱो की नजर देबस्थान पर बिहोश पड़े किसान पर पड़ी लोगो ने तुरन्त किसान के ऊपर पानी की छीटे डालकर उठाया किसान होश में आने के बाद भी इतना घबराया हुआ था उसकी हैबत में साँस फूली रही थी बह पूरी तरह डरा और सहमा हुआ था जैसे तैसे लोगो ने किसान को उसके घर पहुचाया तब तक घटना स्थल पर बन बिभाग की महोब रेंज और सामाजिक बानकी की टीमें भी पहुच गई टीमो ने गन्ने के खेत के पास गांव बालो को जाने से मना कर दिया बन बिभगियो लोगो का कहना था बाघ के पांव के निशान देखने से पता चलता बाघ बेद प्रकाश के खेत की मेंड तक आने के बाद बराबर में खड़े गन्ने के खेत में चला गया होगा पंडरी गांव में भी बाघ के पैर के निशान मिले है,बाघ पंडरी के रास्ते गांव कल्लिया में पहुचा होगा। बाघ की दिखने खबर पर गांव बालो का कहना है बाघ अभी भी गन्ने के खेत में छिपा है जबकि बन बिभाग की टीमें दिन भर कल्लिया और पंडरी में पहरा देती रही।IMG 20170328 213607

डिप्टी रेंजर दीनानाथ ने बताया सुबह जैसे ही पंडरी गांव में बाघ के दिखने की सूचना मिली उसके तुरन्त बाद महोब रेंज के बन दरोगा मय टीम के मौके पर पहुचे उसके बाद सामाजिक बानकी की टीम मौके पर पहुची बन बिभाग की टीम को बाघ कही पर दिखाई नही दिया उसके बाद भी बन बिभाग की टीम ने आस पास के गाँवो के लोगो को सतर्क रहने की सलाह दी है बन कर्मीयो का कहना है गन्ने के खेत में खोजबीन तो की है लेकिन हो सकता है बाघ गन्ने के खेत के पास कही झाड़ झक्काड़ी में ना छुपा हो यह भी हो सकता है बाघ जंगल में चला गया हो क्योंकि पंडरी से जंगल काफी करीब में है।