तीन दिवसीय खेल कूद प्रतितोगता में ग्रीन हाउस ने मारी वाजी,दो सौ मीटर दौड़ में आजम को मिला पहला स्थान।

0
846

न्यूरिया: न्यूरिया टनकपुर हाइवे पर स्थित मदर ज़ुबैदा हायर सेकेंडरी स्कूल में तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ।मंगलवार को प्रतियोगिता का सुभारंभ मुख्यातिथि पूर्ब चेयरमैन अब्दुल फय्यूम की मौजूदगी में किया गया।स्कूल के बच्चों ने मार्च पास्ट कर मुख्यातिथि को सलामी दी। तीन दिन चली खेल कूद प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने मैदान पर जमकर अपने अपने हुनर दिखाए इस दौरान 100 व 200 मीटर दौड़ कराई गई। जिसमें ग्रीन, यलो, ब्लू व रेड हाउस के बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग लिया।

100 मीटर रेस में प्रथम स्थान पर ग्रीन हाउस की शोनी द्वितीय स्थान पर यलो की आशिफ़ा जबकि तीसरे स्थान पर रेड हाउस की शिफा ने वाजी मारी जवकि 200 मीटर दौड़ में आजम ने पहला स्थान हासिल किया तो दूसरे नम्वर पर उवैस रजा रहे तीसरा स्थान अरुण ने अपने नाम किया इसके अलावा पियर रेस में अनायजा व सैफुल की जोड़ी ने पहला स्थान हासिल किया दूसरे नम्वर पर सौरभ व सखी की जोड़ी रही जबकि तीसरा स्थान आहिद और हिमांशी को मिला इसके अलाबा तीन दिन चली खेल कूद प्रतियोगता में रस्साकसी, खोखो वालीवाल, कबड्डी, लैमन स्पून, पियर रेस प्रतियोगिता हुई जिसमें ग्रीन हाउस का दबदबा रहा और कप अपने नाम किया। बिजयी ग्रीन हाउस की टीम को कप तो विभिन खेल प्रतियोगता में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

अंत मे स्कूल प्रबंधक अब्दुल शहवाज व स्कूल के प्रधानाचार्य मो इरफान ने बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी इस दौरान नदीम रुहिला, मो कलीम, बुसरा खान, राज कुमारी, निधि गुप्ता, आफरीन, ज्योति, हिमांशी, सूरज, अफसीन, मनीषा समेत समस्थ स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।