सड़को व खाली स्थान पर पड़ने वाले कूड़े के ढेर होंगे खत्म, बनेंगे सेल्फी प्वाइंट, 75 घंटे का सफाई अभियान दूसरे दिन भी रहा जारी।

0
73958

न्यूरिया।स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रदेश भर में 75 जिला 750 निकायों में 75 घण्टे नान स्टाप सफाई अभियान की सुरुआत 1 दिसंबर से की गई।अभियान के दूसरे दिन
न्यूरिया नगर पंचायत क्षेत्र की मुख्य मार्ग स्टेशन रोड पर मुखिया के घर के सामने व कस्बा न्यूरिया की मुख्य सब्जी बाजार में पड़ने वाले कूड़े के ढेर हटवाए गए साफ सफाई कर चुने का छिड़काव कराया गया ताकि यहां पर पड़ने बाले कूड़े के ढेर अब नहीं लगेंगे। गुरुवार को दिन व रात में सफाई के बाद शुक्रवार को भी ईओ अजीत कुमार वागी व चेयरमैन प्रतिनिधि अब्दुल फय्यूम ने निगरानी बढ़ाते हुए कस्वे में सफाई व्यवस्था को चाक चौबन्द कराया ईओ अजीत कुमार वागी व चेयरमैन प्रतिनिधि अब्दुल फय्यूम के दिशा निर्देशन में अभियान के दूसरे दिन शुक्रवार को भी सफाई कर्मियों की टीम ने कस्बा न्यूरिया में सार्वजनिक स्थानों व खाली पड़े स्थानों पर लगने बाले ढेरो को चिन्हित कर साफ सफाई कराई और वैनर लगवाए जिस पर कूड़ा डालने पर 2500 रुपये जुर्माने भरने की बात लिखी गई है।ईओ अजीत कुमार वागी ने बताया कस्वे में खाली स्थानों पर लगने बाले ढेर अव नही लगेंगे और सफाई अभियान इसी तरह आगे भी जारी रहेगा नोटिश के बाद अगर कहीं पर भी कूड़े का ढेर अगर मिलता है तो उसके लिये सम्वन्धित से जुर्माना वसूला जाएगा कस्वे से सफाई के बाद उठने वाले कूड़े को एमआरएफ सेंटर तक पहुचाने की व्यवस्था कर ली गई है।