मोदी सरकार की इस योजना से कालाधन रखने वाले लोगों को लगेगा बड़ा झटका

0
280

कालेधन को लेकर मोदी सरकार के द्वारा उठाए गये नोटबंदी जैसे बड़े कदम के बाद अब सरकार की इस योजना से भी नहीं बच पाएंगे टैक्स चोरी करने वाले लोग |इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नोटबंदी के बाद अपनी कार्यवाही के दूसरे फेज में ऐसे 5 लाख 56 हजार लोगों की पहचान की है जिन्होंने नोटबंदी के समय भारी मात्रा में कैश जमा कराया था |इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अब इन लोगों के खातों की जाँच पड़ताल कर रहा है और साथ ही टैक्स चोरी का पता करने में जूटा है |इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ऑपरेशन ‘क्लीन मनी’ के द्वारा जुटाई गई जानकारी में पता चला है कि ये वो लोग हैं जिन्होंने अपने टैक्स प्रोफाइल में नोटबंदी के समय जमा की गई रकम की कोई जानकारी नहीं दी है |

मोदी सरकार के इस फैसले से अब नहीं बच पाएंगे टैक्स चोरी करने वाले लोग
black money 2 696x413

वित्त मंत्रालय के द्वारा बताया गया है पहले चरण में 1.04 लाख लोगों ने भी अपने बैंक खातों का ई वेरिफिकेशन नहीं कराया था |इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ऐसे लोगों के खिलाफ हाई कैश डिपोजिट करने पर ऑपरेशन ‘क्लीन मनी’ के दूसरे फेज के तहत केस दर्ज कर सकती है |इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ऑपरेशन ‘क्लीन मनी’ की शुरुआत 31 जनवरी, 2017 को की थी |इस ऑपरेशन के तहत नोटबंदी के समय पर जिन लोगों ने भारी मात्रा में कैश जमा किया था उन लोगों को अपने बैंक खातों का ई वेरिफिकेशन कराना था |

नोटबंदी के बाद अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का ऑपरेशन ‘क्लीन मनी’
New Delhi Notbandi black money holders strict action IT department issuing notices news in hindi 171807 696x407

इस ऑपरेशन के तहत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के रडार पर 17.92 लाख लोग आए थे |इन लोगों ने भारी मात्रा में कैश जमा कराया था लेकिन इनके टैक्स प्रोफाइल से डाटा मेल नहीं कर रहा था |इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुसार 12 मई 2017 तक 17.92 लाख लोगों में से 9.72 लाख लोगों ने अपने अपने जवाब दे दिए हैं |इन लोगों के जवाब में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को 13.33 लाख बैंक खातों का पता चला है |इन खातों में नोटबंदी के समय पर 2.89 लाख करोड़ रुपए जमा किये गए थे |

2017 3image 09 51 218960503crnote ll
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इन लोगों को ऑनलाइन जवाब देने की भी सुविधा दी है | इन लोगों का जवाब संतोषजनक मिला तो इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जायेगी | पीएम मोदी ने पिछले साल 8 सितम्बर को 500 और 1000 के नोट को प्रचलन से बाहर करने का घोषणा की थी |पीएम मोदी ने घोषणा की थी कि 30 दिसम्बर 2016 तक बैंकों में पुराने नोट जमा कर सकते हैं |मोदी की इस घोषणा के बाद रातों रात करीब 18 लाख करोड़ रुपए चलन से बाहर हो गये थे |इसके बाद लोगों को कैश की काफी दिक्कत हुई थी फिर भी लोगों ने मोदी सरकार के इस फैसले को अच्छा कदम बताया था |

9ef5acc2ff98de198c97794fa72c88b5

नोटबंदी के बाद नॉएडा और अन्य शहरों में पकडे गए कालाधन रखने वाले लोग

नोटबंदी के बाद कई बैंकों में भी लेन देन को लेकर गड़बड़ी की खबरें आयीं थी |इसमें नॉएडा, दिल्ली, और देहरादून के साथ साथ अन्य जगहों पर भी छापेमारी की गई थी |इसमें देहरादून की कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक लिमिटेड शाखा में 20 करोड़ रुपए की संदिग्ध लेन देन की जानकारी आयकर विभाग को मिली थी | इसी के साथ नॉएडा में एक्सिस बैंक की जाँच से भी 20 फर्जी खातों का पता चला था |इन फर्जी खातों में नोटबंदी के बाद लगभग 60 करोड़ रुपए जमा कराये गए थे लेकिन आयकर विभाग ने इसकी जांच कर फर्जी खाताधारकों के खिलाफ कार्यवाही की थी |नोटबंदी के बाद आयकर विभाग ने एक ज्वैलर्स को भी पकड़ा जिसने 600 करोड़ से भी ज्यादा का सोना बेचा था |