पीस कमेटी की बैठक में मोहर्रम एवं गणेश चतुर्थी पर परम्परागत तरीके से मनाए जानी की अपील की गई,बैठक में जिले भर के सम्भ्रांत ब्यक्ति हुए सामिल।

0
506

पीलीभीत:-जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मोहर्रम व गणेश प्रतिमा विसर्जन पर्व को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए जिलास्तरीय पीस कमेटी की बैठक पुलिस लाइन सभागार में आयोजित की गई इस दौरान पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर के अलाबा सिटी मजिस्ट्रेट ऋतु पुनिया समेत जिलेभर के पुलिस एवं प्रसासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में जनपद के विभिन्न थानों से आये सम्भ्रांत व्यक्तियों एवं तजियेदारो ने हिस्सा लिया।बैठक का संचालन एडिश्नल एसपी रोहित मिश्रा ने किया बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रों से आये सम्भ्रांत व्यक्तियों एवं थाना प्रभारियों से क्षेत्र में ताजिये एवं गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान की गई तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को इस सम्बन्ध में जरूरी दिशा निर्देश दिये साथ त्योहार के दौरान जिले की सभी नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को साफ सफाई का बिशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुये कहा क्षेत्र में साफ सफाई के साथ साथ जहां भी कूडादान नही वहां रखे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये इसके साथ ही पानी सप्लाई हेतु प्रयोग किये जाने वाले टैंकरो की भी साफ सफाई के साथ पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।बैठक में अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश देते हुये विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ विद्युत तारों की ऊचांई पर बिशेष ध्यान दिए जाने की बात कही और निर्देशित किया यदि तार ढीले हो तो उसे तत्काल सही कराये जाये।बैठक में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये सम्भ्रांत व्यक्तियों से कहा कि मोहर्रम एवं गणेशोत्सव पर्व को हर्षोल्लास एवं परम्परागत तरीके से भाई चारे के साथ मनाये इस अवसर पर कोई नई परम्परा न डाली जाये।