न्यूरिया में 75 घंटे का सफाई अभियान तीसरे दिन भी रहा जारी,जेसीवी मशीन से हटवाये गए कूड़े के ढेर।

0
3338

न्यूरिया।नगर निकायों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के अभियान के अंर्तगत नगर पंचायत न्यूरिया में तीन दिन तक ईओ अजीत कुमार वागी व चेयरमैन प्रतिनिधि अब्दुल फय्यूम के दिशा निर्देशन में 75 जिले, 75 घन्टे 750 निकाय अभियान के तहत अतिरिक्त संसाधन जुटा कर नान स्टाप साफ सफाई कराई गई।अभियान के तीसरे दिन कस्वे के मोहल्ला खववापुर, यार खां, अब्दुल रहीम, तिगड़ी, खेडा के अलाबा ठाकुरद्वारा में खाली स्थानों पर लगे कूड़े के ढेर हटवाए गए और सफाई कर चूने का छिड़काव कराया गया ताकि इन स्थानों पर आगे कोई कूड़ा न डाले इसके लिए जगह जगह बैनर चस्पा कराए गए है जिन पर कूड़ा डालने पर 25 सौ रु जुर्माना भरने की बात लिखी हुई है।तो दूसरी तरफ खववापुर रेलवे क्रासिंग व मो यार खां से होकर गुजरने वाली वाई पास सड़क पर जगह जगह दिखने वाले कूड़े के ढेर जेसीवी मशीन से हटवाए इस दौरान ईओ अजीत कुमार वागी ने नगर वासियो से स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कूड़ा खुले में कतई न डाले और न ही किसी को अपनी दुकान, मकान के सामने डालने दें औऱ अगर कोई नही मानता है उसकी शिकायत अवश्य करें।