यूपी विधानसभा में विस्‍फोटक पदार्थ का मामला: एटीएस ने अधिकारियों-कर्मचारियों के बयान दर्ज किए

0
1146

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में पीईटीएन विस्फोटक पदार्थ पाए जाने के मामले की जांच एनआईए को सौंपे जाने के एक दिन बाद आतंकवाद रोधी स्क्वायड ने शनिवार को विधान भवन में नियुक्त कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ कर बयान दर्ज किए.
up assembly 650x400 71500010165
कल शाम जांच के दौरान एक सफेद पाउडर का पैकेट विधानसभा परिसर में फिर मिला था, लेकिन वह मैग्नीशियम सल्फेट था जो कि पैकिंग के काम आता है. एटीएस ने उसे भी अपने कब्जे में ले लिया है.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आनंद कुमार ने बताया कि विधानसभा में तैनात मार्शल और सफाई कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन यह एक जांच की सामान्य प्रक्रिया है.

इस बीच एटीएस की ओर से शाम को जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि एटीएस के अधिकारियों द्वारा विधानसभा भवन में विस्फोटक बरामदगी के समय वहां मौके पर उपस्थित रहे अथवा ड्यूटी में तैनात विभिन्न 15 अधिकारियों और कर्मचारियों से भी पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए गए.

input NDTV India