शिक्षा जागरूकता रैली निकाल निकाल सोसल ऐक्टिविष्ट सोसाइटी ने किया शीशगढ़ की जनता को जागरूक।

बटेली/,शीशगढ़:- शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए सोशल सोसाइटी के सदस्यों ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत कस्बे की जनता को जागरूक करने के लिये जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें सोसल सोसाइटी के सदस्यों के अलाबा कस्बे के युबाओ ने भी साथ दिया।
IMG 20170702 184307
जनपद बरेली के कस्बा शीशगढ़ में शनिबार सुबह 11 बजे सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूल चलो जागरूकता रैली निकाली गई।

रैली का संचालन सोसल एक्टिविस्ट सोसाइटी की देख रेख में हुआ जिसमे आगे चल रहे सदस्य अपने हाथों में नारे लिखे बैनर पोस्टर लिये हुए थे रैली बरेली बस स्टैंड रोड से सुरु होकर मोहल्ला गौड़ी पहुचकर समाप्त की गई इस दौरान सोसल सोसाइटी के सदस्यों ने कस्बे की जनता को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए जगह जगह रुक कर शिक्षा के महत्ब के बारे में बताते हुए कहा शिक्षा ही इंसान के जीबन में सबसे महत्वपूर्ण चीज है जिसका कोई बंटबारा नही हैं जिसके लिए प्रत्येक माता-पिता को चाहिए बह अपने बच्चों को शिक्षित करें इसके लिए बचपन से ही बच्चो को स्कूल भेजना चाहिए।इस मौके पर तनज़ील अहमद,नसीम अहमद ,मोहसिन अहमद इंजीनियर, मुकीम अहमद, डॉ फईम अहमद, मो अज़हर ज़ीशान शेख समेत दो दर्जन से अधिक सोसल सोसाइटी के सदस्य के अलाबा कस्बे के युबा भी शिक्षा जागरूकता रैली में सामिल रहे।IMG 20170702 191813