न्यूरिया को जल्द मिलेगा लो बोल्टेज के साथ ट्रिपिंग से छुटकारा, जुड़ेगी 33 केबी सब स्टेशन से कस्बे की लाइन, काम सुरु।

न्युरिया:-लगातार बिजलीं की आघोषित कटौती के साथ लो बोल्टेज की समस्या से जूझ रहे कस्बे बासियों को जल्द छुटकारा मिल जायेगा अब कस्बे की लाइन को अलग कर पीलीभीत के 33 केवी सव स्टेशन से जोड़ने की सुरुरात हो गई है इसके अलाबा क़स्बे में तीन नए ट्रांसफार्मर और रखे जाएंगे तो दूसरी तरफ कस्बे की जर्जर लाइनों को बदल कर बंच केबिल डालने का काम भी जल्द सुरु हो जायेगा।
IMG 20170702 210633
बिजलीं सप्लाई को लेकर लगातार परेशान कस्बे की जनता को राहत मिलने बाली हैं अब कस्बे की लाइन को 33 केबी पाबर हॉउस से जोड़ा जा रहा है जिसका काम सुरु हो चूका है।

पीलीभीत से लेकर न्यूरिया तक पोल लगने के बाद तार की लाइन डाली जा रही है तो दूसरी तरफ कस्बे की जर्जर हो चुकी बिधुत लाइनों को बदलने का काम भी जल्द सुरु होने जा रहा हैं इसके अलाबा अधूरे पड़े अलग फीडर के कार्य में भी अब तेजी आएगी कस्बे के लिये अलग फीडर का कार्य दो बर्ष से अधर में लटका पड़ा था जिस पर बिधुत बिभाग ने काम करना सुरु कर दिया है।एसडीओ अतुल कुमार बर्मा ने बताया बिजलीं घर में पोल तार समेत अन्य बिधुत उपकरणों का आना सुरु हो गया हैं कस्बे की लाइन को 33 केवी से जोड़ने के लिए पोल लग चुके हैं उन पर लाइन डालने का काम भी सुरु हो गया है साथ ही कस्बे की जर्जर लाइनों को अब बदल दिया जायेगा उनकी जगह बंच केबिल डाली जायेगी इसके साथ ही कस्बे में लो बोल्टेज और ट्रिपिंग से छुटकारे दिलाने के लिए अलग से कस्बे की पाबर सप्लाई के लिए 5 एमबीए का बड़ा ट्रांसफार्मर बिजलीं घर में रखा जायेगा इसके अलाबा कस्बे में तीन नए ट्रांसफार्मर भी रखे जायेंगे।