पीलीभीत में कोरोना के बड़े मरीज, 12 घंटे में मिले 8 नए पॉजिटिव मरीज, मुम्बई से आए है बापस सभी आठो प्रवासी मजदूर।

images 3 1
सांकेतिक चित्र

पीलीभीत:-पीलीभीत मे कोरोना ने पसारे अपने पैर एकाएक 12 घंटे में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिला प्रसाशन सकते में आ गया है जिले में निकले आठो मरीज प्रवासी मजदूर है जो मुम्बई से वापस लौट कर आए थे।
पीलीभीत में बीती रात एक और रविबार दिन में कोरोना संक्रमण के सात नए मामले सामने आए है । कुल मिलाकर जनपद पीलीभीत में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 14 हो गई है।नए निकले कोरोना पॉजिटिव मरीज मुंबई से वापस पीलीभीत लौटे थे। सभी आठो मरीज जनपद पीलीभीत की तहसील कलीनगर व पूरनपुर क्षेत्र के। एक साथ 12 घण्टे में आठ लोगों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया है।जिला प्रसासन नई रणनीति के साथ मुकावला करने के लिए जुट गया है।जिले में 12 घंटो में कोरोना संक्रमण के 8 नए मामले सामने आए।कुल मिलाकर जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 14 पहुच गई है चार मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुच गए है जबकि 10 कोरोना संक्रमित मरीजो का उपचार चल रहा है।