एक जून से इस राज्य में मंदिर, मस्जिद और गुरद्वारे खोलने की मुख्यमंत्री ने दी इजाजत,आठ जून से सभी संस्थान खोलने की तैयारी।

FB IMG 1590765827268

एक जून से इस राज्य में मंदिर, मस्जिद और गुरद्वारे खोलने की मिलेगी इजाजत, आठ जून से सभी संस्थान खोलने की तैयारी।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण देश में लॉकडाउन का चौथा चरण अंतिम पड़ाव पर है, जिसकी मियाद 31 मई को खत्म हो रही है।पांचबे चरण के लॉकडाउन को लेकर कयास लगाए जा रहे है। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक जून से राज्य के सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत दे दी है। हालांकि इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। ममता बनर्जी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में एक जून से धार्मिक स्थल खोले जा सकते हैं, लेकिन बड़े धार्मिक आयोजन की इजाजत नहीं होगी। उन्होंने कहा है कि सभी धार्मिक स्थल जैसे कि मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे एक जून से खोले जाएंगे, लेकिन यहां एक बार में 10 से अधिक लोगों को इजाजत नहीं दी जाएगी। साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल में आठ जून से सभी सरकारी और गैरसरकारी संस्थानों को खोलने की पूरी तरह से छूट दे दी है।