बैंक ऑफ बड़ौदा ने शिविर लगाकर पीएम स्वनिधि योजना के पात्रों को बांटा ऋण।

0
1379
pm street vendor loan

न्यूरिया:- प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों को 10-10 हजार रुपये ऋण देने के लिए शुक्रवार को न्यूरिया नगर पंचायत कार्यालय में बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से शिविर लगाया गया शिविर के दौरान बैंक शाखा प्रवंधक मयंक व फील्ड ऑफिसर दिनेश मौजूद रहे।

शिविर में ऑनलाइन प्रक्रिया के दौरान पात्र पाए गए 38 स्ट्रीट वेंडरों को दस दस हजार रुपये के ऋण स्वकृति पत्र चेयरमैनपति अब्दुल फय्यूम के हाथों दिए गए साथ ही सभी आवेदकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा वीमा भी प्रदान किया गया। शिविर शुक्रवार सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक नगर पंचायत कार्यालय में चला,इस दौरान सभी पात्र आवेदकों के खाते खोलकर ऋण की धनराशि ट्रांसफर करने के लिए खाते खोले गए।

20201127 210448

लाँकडाउन के चलते रुपयों की तंगी से जूझ रहे रेहड़ी, फेरी, फड़ लगा कर काम कर रहे छोटे दुकानदारो का काम पटरी पर लाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पी एम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना को लांच किया था जिसके अंतर्गत सितंबर माह में 41 स्ट्रीट वेंडरों को ऋण दिया गया था अब नवंबर माह में फिर 38 स्ट्रीट वेंडरों को ऋण दिए गए। नगर पंचायत ईओ विजय कुमार सक्सेना ने बताया न्यूरिया में 172 रेहड़ी, फेरी ,फड़ व छोटे दुकानदारो ने ऋण पांने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है अब तक 79 आवेदकों के ऋण स्वकृत किए गए है जबकि 5 आवेदकों के ऑनलाइन आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया है बकाया आवेदकों को उनके नाम बैंक पोर्टल पर नही दिखने के कारण खाली हाथ लौटना पड़ा।शुक्रवार को ऋण पाने बालो में मो हनीफ, जाहिद हुसैन, शकील अहमद, जलालुद्दीन, राजा राम, प्रदीप कुमार, सुरेश, मिनाज़ुल हक, अकील अहमद, राम प्रसाद, बन्टी, मो इरशाद, इमरान, रवि कुमार, मो आरिफ, कमरुद्दीन, इस्तियाक, आलम शेर, पप्पू, शाकिर हुसैन, अतीक अहमद समेत 38 स्ट्रीट वेंडर सामिल रहे।