न्यूरिया में चला बिजली चैकिंग अभियान, कटे तीन दर्जन कनेक्शन, मचा हड़कम्प।

0
294

न्यूरिया:-कस्बा न्यूरिया में सघन बिजली चैकिंग अभियान चलाकर देड सौ से अधिक घरो में बिजली चैकिंग की गई चैकिंग के दौरान तीन दर्जन से अधिक घरो के बिजली कनेक्शन बकाया बिल जमा ना होने के कारण काटे गए साथ ही घरो में उपयोग हो रहे बिजली के लोड को भी चैक किया गया छमता से अधिक बिजली का इस्तेमाल कर रहे बिधुत उपभोक्ताओं को नोटिस देकर कार्रवाई की गई इस तरह बिजली बिभाग की कार्रवाई से बिधुत उपभोक्ताओं में हड़कम्प मच गया।

बिजली चैकिंग अभियान रबिबार सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक बिधुत अधिशासी अभियन्ता अशीम निगम एवं बिधुत अधीक्षण अभियन्ता मनोज कुमार के सयुंक्त निर्देश पर एसडीओ अतुल कुमार बर्मा के नेतृत्व में कस्बा न्यूरिया के मोहल्ला अब्दुल रहीम, मियां खाँ एवं खब्बापुर में सघन बिजली चैकिंग अभियान चलाया गया जेई न्यूरिया गौरब सागर समेत एक दर्जन बिधुत कर्मी साथ मे रहे चैकिंग के दौरान 158 घरो में डोर टू डोर पहुच कर बिजली चैकिंग की गई चैकिंग के दौरान घरो में उपयोग में लाये जा रहे लोड को भी चैक किया गया छमता से अधिक लोड पाए जाने पर नोटिस देकर कार्रवाई की गई साथ ही 38 बिजली के बकायेदार बिधुत उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे गए जिन पर 4 लाख 82 हजार रुपये का बिल बकाया चल रहा है बिजली बिभाग द्वारा की गई इस तरह की कार्रवाई से ऐसे बिधुत उपभोक्ताओं में हड़कम्प मच गया जिन पर बिजली के बिल बकाया चल रहे है कार्रवाई से बचने के लिए दर्जनों उपभोक्ताओं ने बिजली घर पहुच बकाया बिल जमा किया इस दौरान 2 लाख 25 रुपये के बकाया बिलो की बसूली की गई।एसडीओ अतुल कुमार ने बताया कस्बे में करीब 33 सौ घरो में बिधुत कनेक्शन है लेकिन लोड जारी कनेक्शनों से ढाई गुना अधिक पड़ रहा है जो गर्मियों में अत्यधिक बड़ गया है जिसके चलते ट्रिपिंग अधिक हो रही है जिसको रोकने के लिए सघन चैकिंग अभियान चलाया गया जो आगे भी जारी रहेगा।इस दौरान न्यूरिया जेई गौरब सागर, दहग्ला जेई शेखर पाण्डेय,मझोला जेई रियाजुद्दीन, मुकेश, शर्मा, रवि, अभय कुमार, लीलाधर, ओम प्रकाश समेत एक दर्जन बिधुत कर्मचारी साथ में रहे।